सहार । जनपद औरैया के विकासखंड सहार की ग्राम पंचायत पुर्वा रावत सहार में बारह वफात एवं दीपावली त्यौहार के मद्देनजर प्रधान मोहम्मद शानेआलम ने औरैया कन्नौज मार्ग पर पुर्वा रावत के ठीक सामने रोड के किनारे पड़े कचरे को ट्रैक्टर द्वारा हटवाया। प्रधान शानेआलम ने बताया कि स्वच्छता अभियान के लिए सरकार विशेष योजनाएं चला रही है अपने आस पास के वातावरण को साफ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है
यह भी देखें: टेसू और झेंझी लेकर निकली बच्चों की टोली
गंदगी में कई प्रकार की बीमारियां अपने पाँव पसार लेती हैं। अगर हम सभी अपनी अपनी जिम्मेदारियों का पालन करें तो तरह-तरह की जो बीमारियां चल रही है इसमें बहुत ही कमी हो सकती है।इस स्वच्छता अभियान में मोहम्मद शाने आलम प्रधान पुरवा रावत,सलीम रहमानी,मो इकबाल कुरैशी पुरवा रावत। मो नाजिर कुरैशी पुरवा रावत। मो शेरा कुरैशी के साथ और भी बहुत से लोग उपस्थित रहे।