Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया वाल्मीकि जयंती पर सफाई कर्मियों का हुआ सम्मान

वाल्मीकि जयंती पर सफाई कर्मियों का हुआ सम्मान

by Tejas Khabar
वाल्मीकि जयंती पर सफाई कर्मियों का हुआ सम्मान

औरैया। रामायण के रचयिता आदिकवि महर्षि वाल्मीकि जयंती पर दिबियापुर के नारायणी मंडपम में सामाजिक समरसता मंच के तत्वाधान में नगर पंचायत दिबियापुर के सौजन्य से स्वच्छताकर्मी सम्मान समारोह आयोजित किया गया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले लगभग एक सैकड़ा सफाई कर्मियों को गमछा व भगवतगीता की पुस्तक भेंटकर सम्मानित किया गया। साथ ही स्वच्छता के लिए प्रोत्साहित किया गया। सम्मान समारोह में उपस्थित सामाजिक समरसता मंच के प्रांत संयोजक रविशंकर,जिला संघचालक रणवीर सिंह, दिबियापुर चेयरमैन राघव मिश्रा,राकेश दीक्षित जिला संयोजक सामाजिक समरसता मंच ,यशवीर विभाग प्रचारक ,पूर्व प्रवक्ता एवं विशिष्ट अतिथि गुरु नारायण अग्रवाल,जिला प्रचारक अनूप जी ने महर्षि वाल्मिकी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यकम का शुभारंभ किया।

यह भी देखें : पति की हत्यारी महिला और प्रेमी समेत तीन को उम्रकैद

इस अवसर पर अपने कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी सफाई कर्मचारियों का माल्यार्पण कर उन्हें गमछा,भगवतगीता भेंटकर सम्मानित किया महिला सफाईकर्मियों का भी सम्मान श्रीमती सुमन चतुर्वेदी के साथ पहुंची अन्य महिलाओं ने किया । दिबियापुर चेयरमैन राघव मिश्रा ने सफाई मित्रों के उत्कृष्ट कार्यों की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि महाकाव्य रामायण युगों-युगों तक हिंदू धर्म के एक ऐतिहासिक और आध्यात्मिक ग्रंथ के तौर पर पढ़ा जाएगा। रामायण लिखने का श्रेय भी इन्हीं को जाता है । कार्यक्रम की अध्यक्षता छोटेलाल बाल्मीकि ने की ।

You may also like

Leave a Comment