Site icon Tejas khabar

बड़े नालों की सफाई जोरों पर

बड़े नालों की सफाई जोरों पर

मानसून से पहले सभी नाले होंगे साफ

दिबियापुर। नगर पंचायत द्वारा नगर के प्रमुख नालों की सफाई का काम जोरों पर चल रहा है। नगर पंचायत ने ककराही बाजार तथा भगवतीगंज में नाले सफाई के लिये अलग – अलग दो टीमों का गठन किया है। भगवतीगंज में सहायल मार्ग पर दोनों ओर बने नालों की सफाई पूरी हो गयी है जबकि बेला मार्ग पर पूर्वी साइड में सफाई कार्य एकाध दिन में पूरा हो जायेगा। रविवार को राणानगर सभासदपति एवं विधायक प्रतिनिधि अजय पोरवाल ने मौके पर पहुंचकर सफाई नायक हिमांशु अम्बेडकर से सहायल तिराहा तक सोमवार को सफाई पूरा कराने को कहा।

यह भी देखें : पानी को हम बना नहीं सकते, केवल बचा सकते हैं

सफाई दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि कई जगह नाले में पटिया न होने से कूड़ा नाले में जाता है। उमाकान्त तिवारी, रामजी यादव एवं श्यामजी पोरवाल आदि लोगों ने नगर पंचायत अध्यक्ष से खुले स्थानों पर नाले की पटिया जल्द रखवाने की मांग की है। इस सम्बध में अध्यक्ष राघव मिश्रा ने बताया कि मानसून आने से पूर्व नगर के सभी प्रमुख नालों की सफाई अच्छी तरह करायी जायेगी उन्होंने बताया कि जिन स्थानों पर नालों के ऊपर पटिया नहीं हैं या छतिग्रस्त हैं वहाँ जल्द ही पटिया रखवाने का काम होगा। उन्होंने नागरिकों से नालों में कूड़ा न फेंकने तथा सफाई व्यवस्था में सहयोग की अपील भी की ।

Exit mobile version