Home » दसवीं के छात्र दिव्यंक ने डीएम औरैया का हूबहू बनाया चित्र

दसवीं के छात्र दिव्यंक ने डीएम औरैया का हूबहू बनाया चित्र

by
दसवीं के छात्र दिव्यंक ने डीएम औरैया का हूबहू बनाया चित्र

दसवीं के छात्र दिव्यंक ने डीएम औरैया का हूबहू बनाया चित्र

  • दसवीं के छात्र दिव्यंक दुबे ने डीएम को भेंट किया चित्र
  • डीएम ने दिव्यंक को पेन्टिंग में ही कैरियर बनाने की सलाह दी

दिबियापुर। दसवीं के छात्र दिव्यंक दुबे ने औरैया डीएम पीसी श्रीवास्तव का हूबहू चित्र बनाकर एकबार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।15 साल के दिव्यंक दुबे किसी का भी चेहरा हूबहू अपनी पेंसिल और कलम द्वारा बना देते है। देखने वाला यही कहेगा कि कैमरे से खींचा गया चित्र होगा।जनपद औरैया के जमुहाँ गाँव निवासी दिव्यंक दुबे पुत्र दीपू दुबे जो सेंट जोसफ स्कूल के दसवीं के छात्र है।

यह भी देखें : सहार खंड शिक्षा अधिकारी रहे कृपा शंकर यादव की हुई विदाई

उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति कलाम, मदर टेरेसा , राष्ट्रपति कोविंद सहित कई बड़ी हस्तियों के चित्र अपनी कलम से बनाये है। हाल ही में उन्होंने औरैया एसपी अभिषेक वर्मा का चित्र बनाया था तब एसपी साहब अपना चित्र देखकर अचंभित रह गए थे । दिव्यंक द्वारा बनाये गए चित्र की डीएम औरैया पीसी श्रीवास्तव ने भी खूब सराहना कर उज्जवल भविष्य की कामना की है।

यह भी देखें : अभद्र व्यवहार पर कोटा डीलर के खिलाफ ग्रामीण हुए एकजुट

यह भी देखें : प्रतिभावान कलाकारों की खोज हेतु आवेदन आमंत्रित

यह भी देखें : एनटीपीसी महाप्रबंधक ने परियोजना प्रमुख के रूप में पदभार किया ग्रहण

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News