Site icon Tejas khabar

इटावा में मोबाइल चलाने से रोकने पर दसवीं के छात्र ने दी जान

इटावा में मोबाइल चलाने से रोकने पर दसवीं के छात्र ने दी जान

इटावा में मोबाइल चलाने से रोकने पर दसवीं के छात्र ने दी जान

इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के सैफई इलाके में दसवीं कक्षा के एक छात्र ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने रविवार को बताया कि दसवीं कक्षा में पढ़ने वाला अविनाश उर्फ अन्नू (16) पुत्र योगेंद्र पाल काफी देर से मोबाइल चला रहा था। इस बात पर मां ने शनिवार रात करीब आठ बजे उसे डांटा और मोबाइल चलाने से रोक दिया। इस पर उसने गुस्से में आकर मोबाइल जमीन पर पटक दिया जिससे मोबाइल टूट गया, इस बात से मां ने गुस्से में उसको थप्पड़ मार दिया। इसी बात से आहत होकर गुस्साए अन्नू ने अपने कमरे में जाकर खुद को बंद कर लिया। कुछ देर बाद जब छोटी बहनों व मां ने मनाने के लिए उसे आवाज लगाई तो उसने कोई जबाव नही दिया।

यह भी देखें : चोरों ने मकान में धावा बोल नगदी जेवरात समेत हजारों का माल चुराया

लगभग आधा घंटा बीतने पर अंदर से किसी तरह की आवाज नहीं सुनाई देने पर अन्य परिजन मौके पर आए और अंदर से बंद दरबाजे को तोड़कर देखा तो कमरे के अंदर अन्नू साड़ी के फंदे से पंखे के पर लटक रहा था। आनन-फानन में अन्नू को फंदे से उतारकर उपचार के लिए शहर के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देखकर जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक के पिता फौजी योगेंद्र पाल की चार वर्ष पहले सड़क हादसे में मौत हो गई ‌थी। पिता की मौत के बाद बच्चों की परवरिश उनके बाबा कर रहे थे ।

Exit mobile version