Tejas khabar

पटियाला में हिंदूवादी संगठनों और खालिस्तानी समर्थकों के बीच झड़प, तनाव

पटियाला में हिंदूवादी संगठनों और खालिस्तानी समर्थकों के बीच झड़प, तनाव
पटियाला में हिंदूवादी संगठनों और खालिस्तानी समर्थकों के बीच झड़प, तनाव

पटियाला। पंजाब के पटियाला में जुलुस निकालने को लेकर दो गुटों में झड़प हो गई है जिसमे जमकर पत्थरबाजी तथा तलवारे लहराने की खबर सामने आई है। दरअसल जिले में शिवसेना कार्यकर्ताओं की ओर से खालिस्तान मुर्दाबाद की रैली निकाली गई थी। रैली के दौरान कई सिख संगठन और हिंदू कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए जिसके बाद यह झड़प शुरू हुई। झड़प को रोकने के लिए पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की तो लोगों ने उन पर ही पथराव कर दिया जिसमे एसएचओ समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।  

यह भी देखें : उत्तम पोषण के लिए सहजन है वरदान

खबरों के मुताबिक पटियाला में हुई हिंसा की घटना पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि पटियाला में झड़प की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। मैंने डीजीपी से बात की, इलाके में शांति बहाल कर दी गई है। सीएम ने कहा कि हम स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और किसी को भी राज्य में अशांति पैदा नहीं करने देंगे। पंजाब की शांति और सद्भाव अत्यंत महत्वपूर्ण है।

यह भी देखें : भाकियू ने पुलिस और बिजली विभाग की निकाली शव यात्रा

पुलिस के मुताबिक दोनों समुदायों के पास जुलूस को निकालने की इजाजत नहीं थी।  इस पूरी घटना में एसएचओ चोटिल हुए हैं, वहीं तीन-चार जवान भी घटना में घायल हुए हैं। तनाव की स्थिति को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी गई है। पुलिस स्थिति को संभालने की पूरी कोशिश में जुटी है। दोनों समुदाय के लोगों को धार्मिक स्थलों पर वापस भेज दिया गया है।

Exit mobile version