Home » गलत रेल किराया वसूलने पर रेल यात्रियों की हो रहीं झडपें

गलत रेल किराया वसूलने पर रेल यात्रियों की हो रहीं झडपें

by
गलत रेल किराया वसूलने पर रेल यात्रियों की हो रहीं झडपें

फर्रुखाबाद । पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर मंडल के फर्रुखाबाद जंक्शन स्टेशन तथा उत्तर मध्य रेलवे के पखना एव भोगांव स्टेशनों के मध्य पैसेंजर ट्रेन से प्रतिदिन यात्रा करने वाले यात्रियों से देश में एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन का पैसेंजर ट्रेन,रेल किराया एक होने के बावजूद भी अधिक वसूलने को लेकर बुकिंग विंडों पर रोजाना झडपें देखने को मिल रहीं हैं। पूर्वोत्तर रेलवे फर्रुखाबाद जंक्शन स्टेशन की बुकिंग विंडो से 30 रुपए प्रति टिकट किराया की वसूली किये जाने के मामले को लेकर बुंकिंग विंडो पर, आए दिन रोष के साथ ही तीखी झड़पें, रेल यात्रियों से होनी शुरू हो गई। पैसेंजर ट्रेन का रेल किराया एक स्टेशन से दूसरी स्टेशन तक का एक होने के बावजूद पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा प्रति रेल यात्री से 10 के स्थान पर 30 रूपये प्रति टिकट किराया वसूली के मामले को लेकर,रेल विभाग द्वारा अलग-अलग प्रतिक्रियाएं व्यक्त की गई।

महिला के साथ नगदी जेवरात मोबाइल समेत लाखों की हुई टप्पेबाजी

उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के ,पी आर ओ अमित कुमार सिंह से पैसेंजर रेलयात्रियों से अधिक किराया वसूली को लेकर किये गये वाल पर उन्होंने बताया कि इंडियन रेलवे एक है और ऐसा कुछ नहीं है सभी रेलवे नियम एक साथ लागू करते हैं। एन ई रेलवे ने यह व्यवस्था क्यों लागू नहीं की, उनके ही अधिकारी बताएंगे? इधर पूर्वोत्तर रेलवे फतेहगढ़- फर्रुखाबाद डी सी आई आशुतोष मिश्रा ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना कार्यकाल से पहले वाले पुराने किराए पर, उत्तर मध्य रेलवे केपखना-भोगांव स्टेशनों ने पैसेंजर ट्रेनों की टिकट 10 रूपये किराया में बांटना शुरू कर दिया जबकि प्रत्येक पैसेंजर ट्रेन नंबर में शून्य लगाकर शुरू हुई, स्पेशल ट्रेनों को अभी तक पैसेंजर ट्रेन घोषित किए जाने का कोई आदेश हमारे मंडल कार्यालय से नहीं मिला। फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन उत्तर मध्य रेलवे के पखना- भोगांव स्टेशनों के स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों के रेल यात्रियों से 30 रूपये प्रति यात्री किराया वसूली कर रहा है।

सपा युवजन सभा द्वारा बिना अनुमति वाहन रैली निकालने की लापरवाही में एसपी ने सदर कोतवाल और एलआईयू इंस्पेक्टर को किया निलबित

इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे इंज्जतनगर मंडल के सीनियर डीसीएम संजीव शर्मा से यह पूछे जाने पर कि उत्तर मध्य रेलवे के पखना-भोगांव रेलवे स्टेशन से फर्रुखाबाद आने वाली पैसेंजर ट्रेनों के रेल यात्रियों को कोरोना काल से पहले वाले10 रूपये प्रति टिकट की किराये पर ही टिकट वितरण की व्यवस्था शुरू है ,? उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था में क्या डिसीजन किया गया, सिस्टम टेक्निकल क्या शो कर रहा है,हम ऊपर से भी मार्गदर्शन लेंगे एवं एनसीआर से भी जानकारी करेंगे? पूर्वोत्तर रेलवे के फर्रुखाबाद जेड आरयूसीसी सदस्य संजीव गुप्ता ने रेल उच्च अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हुए एनसीआर में, एक स्टेशन से दूसरी समीपवर्ती स्टेशनतक पैसेंजर ट्रेनों से यात्रा करने वालों को 10 रूपये में टिकट उपलब्ध कराने वाली व्यवस्था को ,पूर्वोत्तर रेलवे फर्रुखाबाद जंक्शन स्टेशन पर भी लागू किए जाने के लिए संज्ञान में लिए जाने का अनुरोध किया है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News