Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया शहर के हैंडपम्प बने शोपीस, पानी पीने की किल्लत से परेशान शहरवासी…

शहर के हैंडपम्प बने शोपीस, पानी पीने की किल्लत से परेशान शहरवासी…

by
PHOTO BY-TEJAS KHABAR

औरैया: रहिमन पानी राखिए, बिन पानी सब सून, पानी गए न ऊबरे, मोती मानुष चून यह दोहा रहीम दास जी ने तब कहा था जब अपने देश में पानी की कमी नहीं थी। तब भी उन्हें यह लगा होगा कि आगे आने वाले समय में भारत देश पानी के संकट से जूझगा। वही स्थिति आज बनती हुई दिखाई दे रही है। शहर के कई मोहल्लों में लगे हैंडपंपों ने गर्मी के मौसम में दम तोड़ दिया और लोग पानी के संकट को महसूस करने लगे हैं। जनपद औरैया की एकमात्र नगर पालिका का हाल इस समय बेहाल है। यहां के मोहल्लों में लगे हैंडपंप कई महीनों से खराब पड़े हैं। शहर के जमाल शाह मोहल्ला निवासी फातिमा का कहना है सुबह नलों में पानी जल्दी आने लगता है और जब तक वह लोग अपना सारा काम निपटाने का जल्दी-जल्दी प्रयास करते हैं तब तक नलों से पानी चला जाता है और उन्हें पानी भरने के लिए हैंडपंपों का सहारा लेना पड़ता है। मगर मोहल्ले में लगे तीन हैंडपंप पूरी तरह से खराब है। इसलिए उन्हें दूर-दराज क्षेत्र से पानी लाने को मजबूर होना पड़ता है.

तिलक नगर निवासी रेशमा और छोटे यादव का कहना है कि गर्मी के कारण लोग जब यहां से गुजरते हैं तो पीने के पानी की समस्या उनके सामने खड़ी हो जाती है। इसलिए वह लोग अपनी प्यास बुझाने के लिए दूसरों के दरवाजों को खटखटा कर पानी की मांग करते हैं। लेडीज मार्केट के व्यापारी रंजन अग्रवाल कहते है उन्होंने खराब पड़े हैंडपम्पों के ठीक कराने के लिये नगरपालिका प्रशासन को सूचित किया है ,परंतु अब तक अमल नहीं हुआ है । उधर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी बलबीर सिंह का कहना है कि सूचना मिलने पर हैंडपम्पों को तुरंत ठीक कराया जाता है

नौकरी के नाम पर 10.50 लाख ठगने के आरोपी की जमानत अर्जी ख़ारिज

You may also like

Leave a Comment