- नगर के जैतपुर रोड स्थित मंदिर के पास हुए गोलीकांड में गया था जेल
- रविवार को तबियत बिगड़ने पर इलाज के दौरान सैफई अस्पताल में हुई मृत्यु
फफूंद । नगर के मोहल्ला तिवारियांन निवासी एक युवक इटवा जेल में बंद था रविवार रात अचानक तबियत बिगड़ने पर जेल प्रशाशन उसे जिला असपताल ले गया जहां गम्भीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे सैफई रिफर कर दिया जहां इलाज के दौरान सोमवार सुबह उसकी मृत्यु हो गई।
लगभग दो महीने पहले फफूंद सल्हापुर मार्ग पर गाँव जैतपुर के पास स्थित महामाया मंगलाकाली मन्दिर के समीप आपसी रंजिश के चलते मृतक सार्थक बीस वर्ष पुत्र अनिल तिवारी निवासी मुहल्ला तिवारियांन ने जैतपुर गाँव निवासी एक युवक को दिनदहाड़े गोली मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था ।
यह भी देखें : गहोई वैश्य सेवा समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ
जान से मारने की नियत से गोली मारने के आरोप में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था तब से वह जेल में था। रविवार को जेल में सार्थक की तबियत अचानक बिगड़ जाने पर जेल प्रशाशन ने उसे इटावा के जिला असताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए उसे सैफई रिफर कर दिया जहां इलाज के दौरान रविवार को उसकी मृत्यु हो गई ।मृतक के एक बड़ी बहन है जो विवाहित है मृतक अपने माता पिता का इकलौता बेटा था।मृत्यु की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।रविवार को ही मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया।