Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया सिटी हॉक्स स्पोर्ट्स क्लब अलीगढ़ ने जीता खिताब

सिटी हॉक्स स्पोर्ट्स क्लब अलीगढ़ ने जीता खिताब

by

दिबियापुर में टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन
दीपक की बल्लेबाजी के आगे मथुरा ढेर

औरैया: रविवार को दादा भाई स्मृति टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला फाइनल मैच दिबियापुर मंडी समिति मैदान पर सिटी हॉक्स स्पोर्ट्स क्लब अलीगढ़ और अमरनाथ क्रिकेट एकेडमी मथुरा के बीच खेला गया। सिटी होकस स्पोर्ट्स क्लब अलीगढ़ ने 168 रन से जीत कर दादा भाई स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में टॉस जीत कर पहले बॉलबाज़ी करते हुए सिटी हॉक्स स्पोर्ट्स क्लब अलीगढ़ ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 274 रन बनाए। इसमें दीपक चौधरी ने सर्वाधिक 118 रन बनाए ,जिसमें 11 छक्के और 10 चौके शामिल हैं। मनीष रावत ने 82 रन नाबाद बनाए। अमरनाथ क्रिकेट एकेडमी मथुरा के विवेक और गोपाल ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में अमरनाथ क्रिकेट एकेडमी मथुरा की टीम 16.4 ओवरों में 106 के स्कोर पर सिमट गई। आदित्य सिंह ने सर्वाधिक 29 रन, और विवेक ने 16 रन जोड़े। सिटी हॉक्स स्पोर्ट्स क्लब अलीगढ़ के विक्रांत, तरुण व अंकुर ने 3-3 विकेट लिए।

पुलिस अधीक्षक सुनीति ने दीपक चौधरी को टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया। मुख्य विकास अधिकारी अशोक बाबू मिश्र ने अंकुर चौधरी को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और जिला विकास अधिकारी करुणा पति मिश्रा ने अंश को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज की ट्रॉफी से नवाजा।पुलिस अधीक्षक ने अमरनाथ क्रिकेट एकेडमी मथुरा को उपविजेता ट्रॉफी के साथ 21 हजार रुपए का नक़द इनाम और सिटी हॉक्स स्पोर्ट्स क्लब अलीगढ़ को विजेता ट्रॉफी के साथ 31 हज़ार रुपए का नक़द इनाम दिया। मैच में शरीक उस्मानी और प्रिंस कुमार अंपायर रहे। मैच का आंखों देखा हाल प्रेम कुमार ने बताया।

टूर्नामेंट में अहम भूमिका निभाने वाले अंपायर, स्कोरर व कॉमेंटेटर को विकास चन्द्र दुबे ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वरिष्ठ प्रत्रकार संत शरण अवस्थी ने टूर्नामेंट के पीछे ग्राउंड सपोर्ट स्टाफ को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सिटी हॉक्स ग्रुप के चेयरमैन मेजर नीलेंद्र सिंह चौहान, आयोजक सचिव धीरू सेंगर, सिटी हॉक्स स्पोर्ट्स फाउंडेशन के सचिव मूताहिर ज़ैदी, शिवम शुक्ल, सुनील पाल, राघव मिश्र, दीपू यादव, प्रवीण रघुवंशी, राजा ठाकुर, संदीप पाल प्रधान, बबलू यादव, जब्बर राजपूत आदि मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment