Home » सिटी हॉक्स अकेडमी दिबियापुर सेमी फाइनल में

सिटी हॉक्स अकेडमी दिबियापुर सेमी फाइनल में

by
सिटी हॉक्स अकेडमी दिबियापुर सेमी फाइनल में
मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी देते डॉक्टर संतोष राजपाल

दादा भाई स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का एक नवंबर को होगा फाइनल

औरैया। यूपी के औरैया जिले के दिबियापुर मंडी समिति मैदान पर चल रहे नौ दिवसीय दादा भाई स्मृति टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को सिटी हाक्स एकेडमी दिबियापुर और एनपीएस एकेडमी सहार के बीच खेला मुकाबला हुआ। इस मुकाबले को सिटी होक्स एकेडमी दिबियापुर ने 104 रन से जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

मैच का शुभारंभ चिकित्सक डॉ संतोष राजपाल ने दादा भाई के चित्र पर माल्यार्पण व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

टॉस जीत कर पहले बॉलबाज़ी करते हुए सिटी होक्स एकेडमी दिबियापुर ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। टीम के मोहन चौहान ने सर्वाधिक 36 रन, अभिषेक कुमार ने 32 रन और सुनील पाल ने 25 रन बनाए। एनपीएस एकेडमी के धर्मेंद्र ने 4 ओवरों में 32 रन देकर 5 विकेट लिए। जवाब में एनपीएस एकेडमी की टीम 75 रन पर ढेर हो गई। आकाश ने सर्वाधिक 17, युवराज ने 14 और आरिफ ने 10 रन जोड़े। सिटी होक्स एकेडमी दिबियापुर के युवा गेंद बाज़ अंश ने 3 विकेट और निखिल पुली व सुनील पाल ने 2-2 विकेट लिए।
मैच में शरीक उस्मानी और प्रिंस कुमार अंपायर रहे। मैच का आंखों देखा हाल प्रेम कुमार ने बताया। सुमित पाल ने निखिल पुली को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।

इस मौके पर धीरू सेंगर, शिवम शुक्ल, डॉ संतोष राजपाल, दीपू यादव, अंकित गुप्त, राजा ठाकुर, बबलू यादव, जब्बर राजपूत आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

सेमीफाइनल मुकाबले शनिवार को

शनिवार सुबह 8 बजे से पहले सेमीफाइनल सिटी होक्स एकेडमी दिबियापुर और अमरनाथ क्रिकेट एकेडमी मथुरा के बीच खेला जाएगा। दूसरा सेमी फाइनल सिटी हॉक स्पोर्ट्स क्लब अलीगढ़ और उरई के बीच दोपहर एक बजे से खेला जाएगा।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News