Home » ,सीआईएसएफ भर्ती दौड़ एक अभ्यर्थी की हुई मौत

,सीआईएसएफ भर्ती दौड़ एक अभ्यर्थी की हुई मौत

by
,सीआईएसएफ भर्ती दौड़ एक अभ्यर्थी की हुई मौत

,सीआईएसएफ भर्ती दौड़ एक अभ्यर्थी की हुई मौत

  • 4 अभ्यर्थी की हालत बिगड़ी

दिबियापुर । गेल में शुक्रवार सुबह से सीआईएसएफ भर्ती शुरू हुई । जिसमें पांच किलोमीटर दौड़ स्पर्धा हुई। इस दौरान चार अभ्यर्थी की हालत बिगड़ गई और पॉलिटेक्निक रोड पर गिर गए। इनमें से एक की मौत हो गई, जबकि अन्य तीन का इलाज चलने के बाद डाक्टरों ने तीनो का उपचार कर वापिस भेज दिया। सीआईएसएफ में 24 हजार फायर कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया दिबियापुर में शुक्रवार से शुरू हुई थी। सुबह से तेज धूप थी। ऐसे में आधी दौड़ के दौरान ही कई अभ्यर्थी चक्कर खाकर गिर पड़े। घायलों को तुरंत दिबियापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभ्यर्थियों में निखिल पवार पुत्र जयपाल निवासी बुलंदशहर, रंजीत पुत्र गुड्डू सिंह निवासी घाटमपुर जिला कानपुर नगर , सतीश कुमार यादव पुत्र संजीव यादव निवासी बलिया, गौरव पुत्र मदन निवासी रामपुर खादर दनकौर गौतम बुद्ध नगर थे इनमें से गौरव की मौत हो गई।

यह भी देखें: औरैया में आधा दर्जन गांवों में घुसा यमुना के बाढ़ का पानी

सूचना पर सीआईएसएफ के अधिकारियों के अलावा सीओ औरैया सुरेंद्र ,दिबियापुर थाना प्रभारी शशिभूषण मिश्रा भी मौके पर पहुंच गए थे। सात सितम्बर तक चलने वाली इस भर्ती प्रक्रिया में पहले दिन 250 अभ्यर्थियों की दौड़ होनी थी। 75-75 अभ्यर्थियों का बैच बनाया गया था। भर्ती में कुल 20473 अभ्यर्थी है। कन्हई का पुरवा वाली सड़क पर दो फेरो में पांच किलोमीटर की दौड़ होनी थी। दौड़ प्रक्रिया शुरू हुई तो तेज धूप थी। बलिया निवासी सतीश की जीभ कट गई जिस कारण वह बोल भी नहीं पा रहा था।

यह भी देखें: जामिया समदिया में लगे चिकित्सा शिविर में 200 बच्चों की हुई जांच

जबकि गौतमबुद्ध नगर के गौरव को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अन्य को उपचार के बाद होश में आ गए।  सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडर रितेश कुमार राय, सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ, थाना प्रभारी शशिभूषण शिष्य पाल, मिश्रा व चौकी इंचार्ज प्रशान्त, इंटेलिजेंस एसआई विकास कुमार, सीआईएसएफ एसआई पुरेंदु पाठक मौके पर पहुंच गए। घायलों से पूछताछ कर दौड़ भर्ती प्रक्रिया भी परखी। सीआईएसएफ के अधिकारियों ने बताया की दौड़ से पहले सभी को चेताया गया था। अगर किसी को कोई दिक्कत हो तो बाहर निकल कर खड़े हो जाए। जिसमें कई अभ्यर्थी बाहर हो गए। उन्हें बाद में शामिल किया जाता। मृतक के परिजन को सूचना दे दी गई है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News