Chris Gayle did the game, Punjab beat Mumbai in the second super over

क्रिकेट

क्रिस गेल ने कर दिया खेल, दूसरे सुपर ओवर में पंजाब ने मुंबई को हराया

By

October 19, 2020

IPL 2020: आईपीएल के इतिहास में रविवार को खेले गए मुंबई इंडियंस किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। दोनों टीमों के बीच खेला गया मुकाबला वैसे तो टाई हो गया लेकिन फिर सुपर ओवर मुकाबला भी टाई हो गया। सभी की सांसे कुछ देर के लिए थम सी गई थी क्योंकि मुकाबला बेहद रोमांचक भरा रहा। पहले सुपर ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब ने बैटिंग करते हुए 6 बोलों पर 5 रन बनाए। मुंबई इंडियन के सामने 6 रनों का लक्ष्य रखा जिसके बाद मुंबई की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक मैदान पर आए और मुंबई इंडियंस की टीम ने मात्र 5 रन ही बना सकी। जिसके बाद सभी की सांसे थम सी गई और सुपर भर मुकाबला भी टाई हो गया।

उसके बाद दूसरा सुपर ओवर कराया गया जिसमें पहले मुंबई इंडियंस ने बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के सामने 12 रनों का लक्ष्य रखा। फिर क्या था किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से एक क्रिस गेल और मयंक अग्रवाल मैदान पर आए। क्रिस गेल ने ट्रेंट बौल्ट की पहली गेंद को बाउंड्री लाइन के बाहर भेज दिया। पहले गेंद पर बाउंड्री जाने के बाद मुंबई की टीम निराश हो गई। उसके बाद मयंक अग्रवाल ने दो बैक टू बैक बाउंड्री मार कर अपनी टीम को जीत दिलाई। इस मुकाबले ने सभी का दिल जीत लिया हर कोई किंग्स इलेवन के गेंदबाज मोहम्मद शमी और जॉर्डन की जमकर तारीफ कर रहे हैं। मुंबई की टीम बल्लेबाजों से भरी पड़ी है फिर भी वह पहले सुपर ओवर में मात्र 6 रन ही बना सकी इस वजह से शमी इस मैच के हीरो रहे।

इससे पहले 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया मैच टाई हुआ था। तब सुपर ओवर भी टाई रहा था। उस समय दो सुपर ओवर का नियम नहीं था। राजस्थान की टीम सुपर ओवर में ज्यादा चौके के आधार पर मैच जीती थी। मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन बनाए थे। पंजाब की टीम भी 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन ही बना सकी। पंजाब को आखिरी ओवर में जीत के लिए 9 रन बनाने थे, लेकिन क्रिस जॉर्डन अंतिम गेंद पर रनआउट हो गए और मैच सुपर ओवर में पहुंच गया। उसके लिए सबसे ज्यादा रन राहुल ने बनाए। उन्होंने 77 रनों की पारी खेली। क्रिस गेल और निकोलस पूरन ने 24-24 रनों का योगदान दिया। दीपक हुड्डा ने 16 गेंद पर नाबाद 23 रन बनाए। क्रिस जॉर्डन 13 रन बनाकर रनआउट हो गए।

मुंबई इंडियंस की तरफ से धमाकेदार पारी खेलते हुए किरॉन पोलार्ड ने 12 गेंद पर 24 रन बनाए और नाथन कूल्टर नाइल ने भी 12 रन पर नाबाद 24 रन बनाए। लेकिन इन दोनों बल्लेबाज की धमाकेदार पारी किसी काम ना आए और पंजाब में दूसरे सुपर में मुकाबला जीत लिया। ओपनर क्विंटन डीकॉक 43 गेंद पर 53 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। क्रुणाल पंड्या को रवि बिश्नोई ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। क्रुणाल 30 गेंद पर 34 रन बनाकर दीपक हुड्डा को कैच थमा बैठे।