Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया दिबियापुर में चीनी सामानों का बहिष्कार कर फूंका गया चीन राष्ट्रपति का पुतला

दिबियापुर में चीनी सामानों का बहिष्कार कर फूंका गया चीन राष्ट्रपति का पुतला

by

लद्दाख LAC पर सोमवार की रात धोखे से भारत वीर जवानों को शहीद कर दिया गया था जिसको लेकर देशभर में लोगों में भारी रोष है जगह-जगह चीनी राष्ट्रपती जिनपिंग का पुतला फूंका जा रहा है। इसी कड़ी में औरैया जनपद के दिबियापुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेताओं ने चीनी सामान के साथ-साथ चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग का पुतला फूंकते हुए विरोध दर्ज कराया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता अर्पित चौहान ने बताया चीन द्वारा किया गया यह कायराना हरकत निंदनीय है।

चीन को इसका मुंहतोड़ जवाब मिलेगा। छात्र नेता ने कहा कि आज के बाद से हम लोग चीनी सामान का पूर्ण बहिष्कार करेंगे साथ ही दिबियापुर के लोगों को भी चीन के सामान का इस्तेमाल ना करने की अपील करेंगे। उन्होंने कहा कि चीन अब भारत को 1962 वाला भारत ना समझे भारत चाइना को मुंहतोड़ जवाब दे सकता है।

वही सपोर्टिंग हैंड फाउंडेशन ने भी दिबियापुर चौराहे पर चाइना के सामान और चीन राष्ट्रपति का पुतला फूंकते हुए लद्दाख एलएसी पर मारे गए वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। सपोर्टिंग हैंड फाउंडेशन के आशीष मिश्रा ने कहा हम लोगों को चाइना के सामानों का पूर्णतः बहिष्कार करना होगा। चाइना को आर्थिक रुप से कमजोर करना होगा ताकि वह दोबारा ऐसी कायराना हरकत ना कर सके। बता दें सपोर्टिंग हैंड फाउंडेशन काफी लंबे समय से गरीब असहाय व प्रवासी मजदूरों की मदद करने में जुटा हुआ है।

You may also like

Leave a Comment