tiktok banned

देश

चीन को झटका टिक टॉक समेत 59 ऐप पर बैन

By

June 30, 2020

चीन को झटका टिक टॉक समेत 59 ऐप पर बैन

चीन को बड़े संदेश के रूप में देखा जा रहा फैसला

नई दिल्ली। सीमा पर जारी तनाव के बीच केंद्र सरकार ने गृह मंत्रालय की सिफारिश के आधार पर टिक टॉक सहित 59 मोबाइल ऐप को बैन कर दिया है। केंद्र सरकार द्वारा वैन किए गए ज्यादातर ऐप चीनी हैं। सरकार के इस फैसले को चीन को कड़ा संदेश देने की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है। सरकार चीन को राजनीतिक, आर्थिक ,सामरिक दृष्टिकोण से घेरने में जुटी हुई है।

यह भी देखें… पैट्रोलियम पदार्थो की मूल्य वृद्धि से नाराज वामपंथियों का प्रदर्शन

डाटा की सुरक्षा और प्राइवेसी को लेकर की गई थी शिकायतें

होम मिनिस्ट्री के साइबर क्राइम सेंटर ने इन ऐप को बैन करने की सिफारिश की थी। मंत्रालय को इन एप्स के बारे में व्यापक स्तर पर शिकायतें मिली थी जिसमें आंकड़ों की सुरक्षा और निजता को लेकर चिंताएं जताई गई थीं।

यह भी देखें… औरैया में सड़क हादसे में युवक की मौत, साथी गंभीर घायल

आईटी मिनिस्ट्री के अनुसार उसे विभिन्न स्रोतों से कई शिकायतें मिली कि एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कुछ मोबाइल ऐप का दुरुपयोग हो रहा है। यह एप यूजर्स के डाटा को चुराकर उन्हें देश के बाहर स्थित सर्वर को गैरकानूनी तरीके से भेजते हैं।आईटी मंत्रालय ने कहां है कि आईटी एक्ट की धारा 66 ए के तहत इन ऐप को बैन किया गया है।

यह भी देखें…मालगाड़ी की चपेट में आने से महिला की मौत

देश की रक्षा एकता संप्रभुता के लिए खतरा थे ऐप

आईटी मिनिस्ट्री की ओर से देर रात जारी आदेश में कहा गया है कि देश की संप्रभुता, एकता, और रक्षा के लिए खतरा पैदा कर रहे 59 ऐप को बैन करने का निर्णय लिया गया है। बैन किए गए एप्स में टिक टॉक, शेयर इट, वीचैट ,एमआई वीडियो आदि कई ऐसे ऐप हैं जो देश में लोगों की व्यापक पसंद हैं। अब यह ऐप प्ले स्टोर से न तो डाउनलोड हो पाएंगे और न ही मोबाइल फोन में चल सकेंगे।

यह भी देखें…औरैया में सास-बहू समेत चार ने जीती कोरोना जंग, स्वस्थ्य मरीजों की संख्या हुई 77