Home » स्वस्थ्य बालक-बालिका प्रतियोगिता में 22 सितंबर को परखी जाएगी बच्चों की सेहत

स्वस्थ्य बालक-बालिका प्रतियोगिता में 22 सितंबर को परखी जाएगी बच्चों की सेहत

by
स्वस्थ्य बालक-बालिका प्रतियोगिता में 22 सितंबर को परखी जाएगी बच्चों की सेहत

स्वस्थ्य बालक-बालिका प्रतियोगिता में 22 सितंबर को परखी जाएगी बच्चों की सेहत

  • गांधी जंयती के अवसर पर विजेता बच्चे होंगे सम्मानित

औरैया। बच्चे की मासिक वृद्धि, उसकी साफ-सफाई सहित छह मानकों को परखने के लिये गुरुवार को राष्ट्रीय पोषण माह की प्रमुख गतिविधि के रुप में स्वस्थ्य बालक-बालिका प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि राज्य पोषण मिशन निदेशक कपिल सिंह की ओर से 22 सितंबर को स्वस्थ्य बालक-बालिका प्रतियोगिता को आयोजित करने के निर्देश जारी किए गए हैं। यह गतिविधि पोषण माह के अंतर्गत संचालित की जाएगी। उन्होंने बताया की कार्यक्रम में जनपद के सभी 1789 ऑगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों का वजन, लम्बाई की ग्रोथ मॉनीटरिंग डिवाइस के माध्यम से मापकर पोषण ट्रैकर एप पर फीड किया जाना है।

यह भी देखें : कुछ अलग है इनकी बात ,मंडाला आर्ट के जरिए विदेशों में भी देश का नाम रोशन कर रहीं डॉ सोनल

इस स्पर्धा को एक उत्सव के रुप में मनाया जाना है, जिससे समुदाय में स्वस्थ एवं पोषण के क्षेत्र में प्रति स्पर्धात्मक जागरुकता लायी जा सके। जिले की सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बच्चों के अभिभावकों को प्रतियोगिता के बारे में जागरूक करने और प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करने को कहा जा चुका है। ग्राम प्रधान व पंचायत सदस्यों के माध्यम से बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण के महत्व के बारे में जागरूकता लाई जाएगी। बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए स्वास्थ्य विभाग का भी सहयोग लिया जाएगा।

यह भी देखें : औषधि विक्रेता आक्सीटोसिन इंजेक्शन कदापि न क्रय-विक्रय करें -आयुक्त खाद्यसुरक्षा एवं औषधि प्रशासन

उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री को प्रतियोगिता के समाप्त होने पर बच्चे के स्वास्थ्य की डिटेल जैसे वजन, लंबाई, ऊंचाई की फीडिंग पोषण ट्रैकर पर करनी होगी। स्वस्थ्य बालिक-बालिका स्पर्धा में जो बच्चे स्वस्थ्य व सुपोषित होंगे उन्हें पुरस्कृत भी किया जाना है।स्वास्थ्य बालक-बालिका स्पर्धा के पश्चात ग्राम पंचायत स्तर पर आगामी 2 अक्टूबर को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News