Home » सरस्वती शिशु / विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में बाल मेला का हुआ आयोजन

सरस्वती शिशु / विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में बाल मेला का हुआ आयोजन

by
सरस्वती शिशु / विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में बाल मेला का हुआ आयोजन

दिबियापुर (औरैया)। मंगलवार को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में बाल मेला का आयोजन किया गया।मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा मंडल प्रभारी कन्हैया लाल गुप्ता, अवनीश राजावत प्रदेश अध्यक्ष क्षत्रिय महासभा, भंवरपाल सिंह सहखंड संघचालक अछल्दा, धीरेन्द्र सिंह मण्डल संयोजक भाजपा, महेंद्र राजपूत नगर सह संघचालक, अवधेश शुक्ला क्षेत्रीय मंत्री भारतीय किसान मोर्चा,विद्यालय प्रबंध समिति प्रबंधक डॉ नरेंद्र त्रिपाठी, सहप्रबंधक डॉ श्याम गुप्ता, कोषाध्यक्ष राम अवतार राजपूत, प्रधानाचार्य सुशील कुमार तिवारी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । मेले के प्रारंभ में कमलेश कुमार जादूगर ने जादू दिखाया, इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा एयर बैलून को उड़ाया गया।

यह भी देखें : सीसीटीवी बने यूपी पुलिस की आंख,1355 घटनाओं का किया खुलासा

मेले की रूपरेखा विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील कुमार तिवारी ने रखी व उन्होंने बताया कि इस मेले का मुख्य उद्देश्य छात्र /छात्राओं को कौशल विकास एवं उद्यमीयता से जोड़ना है। जिससे छात्र /छात्राएं स्वावलंबी बन सकें। मेले में भैया / बहिनों द्वारा खेल, आर्ट गॅलरी, विज्ञान मॉडल एवं स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टाल लगाए गए। जिसको देखकर बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। मेले का भ्रमण मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथि , विद्यालय प्रबंध समिति के प्रबंधक, सहप्रबंधक, कोसाध्यक्ष , प्रधानाचार्य,वीजीएम महाविद्यालय के डॉ राकेश तिवारी ने किया |

यह भी देखें : फतेहपुर में बाइक सवार भाई बहन की मौत

मेले में आने वाले अभिभावक बंधु एवं भगिनी ने इस आयोजन की बहुत-बहुत प्रशंसा की। बाल मेले में आकर्षण का केंद्र कमलेश कुमार जादूगर का जादू, ‘पापा के स्वादिष्ठ कड़ी चावल, खुशी कि भेलपूरी, अर्जुन का लक्ष्यभेद, पानीपूरी, आलू के पराँठे, आदि रहें| मेले के आयोजन को सफल बनाने के लिए विद्यालय के समस्त आचार्य/आचार्या, कन्या भारती, छात्र संसद के प्रधानमंत्री भैया शुभ्रत पोरवाल और उनके सहयोगी सांसदों का पूर्ण सहयोग रहा।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News