Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया आई एम रमन और आई एम क्यूरी अवार्ड पाकर बच्चों के खिले चेहरे

आई एम रमन और आई एम क्यूरी अवार्ड पाकर बच्चों के खिले चेहरे

by
आई एम रमन और आई एम क्यूरी अवार्ड पाकर बच्चों के खिले चेहरे
आई एम रमन और आई एम क्यूरी अवार्ड पाकर बच्चों के खिले चेहरे

शिक्षा के प्रति बालिकाओं में बढ़ रही है जागरूकता – वैशाली

सहार । स्वामी विवेकानन्द इण्टर कालेज सहार के भौतिकी प्रवक्ता एवं इमर्जिंग साइंस क्लब के समन्वयक रामेन्द्र सिंह कुशवाहा द्वारा विद्यालय के अध्ययनरत कक्षा 1 से 12 तक के बच्चों के लिए संचालित किए गए अभिनव कार्यक्रम “कौन बनेगा रमन और कौन बनेगी क्यूरी” सीजन-3 (KBR & KBC – 2021) के विजेता छात्रों को आई एम रमन और विजेता छात्राओं को आई एम क्यूरी अवार्ड देकर सम्मानित किया गया ।

यह भी देखें : आरपीएफ फफूंद ने अवैध ई टिकट दलाल को किया गिरप्तार, हजारो रुपये के 15 ई टिकट किये बरामद

भारतीय वैज्ञानिक सीवी रमन एवं विश्व की महानतम महिला वैज्ञानिक मैडम क्यूरी के जन्मदिवस 7 नवम्बर के उपलक्ष्य में आयोजित पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विद्युत उपखण्ड अधिकारी रूपपुर-सहार की वैशाली को विद्यालय की शिक्षिका निर्मला झा ने बुके भेंट कर स्वागत किया जबकि विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष अक्षय पाण्डेय ने प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत और सम्मान दिया । तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने विजेता छात्रों को आई एम रमन तथा विजेता छात्राओं को आई एम क्यूरी अवार्ड व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया और कहा कि आप सपने जरुर देखे और अपनी उसी रुचि के अनुरूप मेहनत कर आगे बढ़ें ।

विजेता सूची कक्षा 6 कमल किशोर पुत्र श्री राम कुमार – I am Raman Award स्नेह पुत्री श्री नाथूराम – I am Curie Award वन्दना पुत्री श्री राम कुमार – I am Curie Award कक्षा 7आर्या पुत्री श्री मनोज दुबे – I am Curie Award मयंक कुमार पुत्र श्री सुरेश चन्द्र शर्मा – I am Raman Awardकक्षा 8शिवम कुमार पुत्र श्री अवधेश प्रजापति – I am Raman Awardडोली पुत्री श्री अनोखे लाल – I am Curie Awardसाक्षी पुत्री श्री मोहर सिंह – I am Curie Awardकक्षा 9 नन्दिनी पुत्री श्री गणेश शंकर शुक्ला – I am Curie Award

यह भी देखें : सभ्य समाज में वरिष्ठ नागरिकों का है बड़ा स्थान

राघवेन्द्र कुमार पुत्र श्री अरुण कुमार – I am Raman Award कक्षा 11अपूर्व भारद्वाज पुत्र श्री अबधेश शर्मा – I am Raman Award इरम बानो पुत्री श्री मो० आजाद – I am Curie Awardकक्षा 11 + 12 (कला वर्ग+व्यावसायिक वर्ग) अभय प्रताप सिंह जादौन पुत्र श्री ब्रजेश सिंह जादौन – I am Raman Awardलक्ष्मी पुत्री श्री किशोर कुमार – I am Curie Awardकक्षा 12 पलक सोलंकी पुत्री श्री अखिलेश कुमार सोलंकी – I am Curie Award शिवानी अवस्थी पुत्री श्री आशीष अवस्थी – I am Curie Award

मो० साहिद पुत्र श्री कैश बाबू – I am Raman Award इसके अतिरिक्त विद्यालय की हाई स्कूल टॉपर छात्रा खुशी तथा इण्टर टॉपर छात्रा प्रतीक्षा को मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया । जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने वाली टीम – “वारि टोली” के दिलीप कुशवाहा, सौरभ कश्यप, सचिन कश्यप, अमित कुमार, हरितोष कुमार और नितिन कुमार को भी सम्मान पत्र देकर पुरस्कृत किया गया ।

यह भी देखें : दिबियापुर में ज्वेलर्स के यहां से सोने का हार ले उड़ा टप्पेबाज

भौतिकी प्रवक्ता रामेन्द्र सिंह कुशवाहा ने बताया कि भारत सरकार की शीर्ष वैज्ञानिक संस्था विज्ञान प्रसार से संबंध इमर्जिंग साइंस क्लब के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम के अंतर्गत विज्ञान प्रयोग/मॉडल प्रतियोगिता एवं लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी । सर्वोच्च अंक प्राप्त प्रत्येक कक्षा से उच्च गुणांक प्राप्त एक छात्र व एक छात्रा को आई एम रमन और आई एम क्यूरी अवार्ड देकर सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर प्रवक्ता हरेन्द्र यादव, दीप नारायण, विपुल कुमार, सरफराज अहमद, राजेश अवस्थी, उमेश पाण्डेय, त्रिविक्रम पांडेय, श्रीमती ममता शुक्ला, श्रीमती निर्मला झा, श्रीमती दुर्गेश नंदिनी, महेन्द्र सिंह यादव, विमल शर्मा, विकास पांडेय, प्रवीन अग्निहोत्री, धर्मेंद्र यादव, आनंद कुमार, अनूप कुमार, बृजेश सैनी आदि शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे ।

You may also like

Leave a Comment