- बच्चे हुए खुश मैडम को दिया धन्यवाद
ककोर। गुरुवार को बाल विकास ज्ञान मंदिर स्कूल की छात्राओं ने अपर जिला अधिकारी रेखा एस चौहान से मिलकर राखी बांधी और अपर जिलाधिकारी ने छात्राओं से बात करते समय थोड़ी सी भावुक होकर अति प्रसन्न दिखी और अपनी खुशी का इजहार किया।छात्राओं ने मैडम को मिठाई खिलाई और अभिवादन किया किया इसके वहां बाद अपर जिलाधिकारी ने बच्चों को गिफ्ट दिया और दोबारा मिलने का वादा किया , बाद में छात्राओं ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर राखी बांधी बच्चों से राखी बनवाते समय पुलिस अधीक्षक अति प्रसन्न दिखाई दी।
यह भी देखें : जिलाबदर सहित अन्य अभियुक्त हुए गिरफ्तार , नाजायज तमंचा देसी 12 बोर व 2 अदद जिंदा बरामद
सभी बच्चों से उनके नाम पूछे और बच्चों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं दी बाद में सभी छात्रों को गिफ्ट वा चॉकलेट प्रदान किए बच्चों ने पुलिस अधीक्षक का आभार जताया।