प्रतियोगिताओं में विजेता बच्चों को सम्मानित करते कार्यकारी निदेशक अजय त्रिपाठी एवं अन्य अधिकारी

औरैया

स्वच्छता पखवाड़ा में आयोजित प्रतियोगिताओं में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, हुए पुरस्कृत गेल इंडिया लिमिटेड में हुआ था आयोजन

By

July 17, 2020

प्रतियोगिताओं में विजेता बच्चों को सम्मानित करते कार्यकारी निदेशक अजय त्रिपाठी एवं अन्य अधिकारी

औरैया। गेल (इंडिया) लिमिटेड में पिछले दिनों स्वच्छता पखवाड़ा में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया। गेल पाता के कार्यकारी निदेशक अजय त्रिपाठी ने स्लोगन, निबंध, इंगलिश स्लोगन एवं पोस्टर प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया।गेल गांव स्थित गेल डीएवी पब्लिक स्कूल के बच्चों के बीच आनलाइन माध्यम से स्वच्छता जागरूकता के लिए पोस्टर, ड्राइंग, स्लोगन एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। कक्षा 1 से 5 की स्लोगन प्रतियोगिता में हासिनी बरानी ने पहला एवं शालिनी तोमर ने दूसरा, कक्षा 6 से 8 समूह वर्ग की प्रतियोगिता में कृति ने पहला एवं पीयूष यादव ने दूसरा स्थान पाया।

यह भी देखें… सेना ने कुलगाम में मुठभेड़ के दौरान 3 आतंकवादियों को किया ढेर..

कक्षा 9 से 12 समूह वर्ग की निबंध लेखन में अपरिमिता ने पहला एवं व्योम पोरवाल ने दूसरा स्थान पाया। कक्षा 1 से 5 कक्षा वर्ग में अंग्रेजी स्लोगन प्रतियोगिता में आदिदेव बरानी ने पहला एवं आर्नव पटेल ने दूसरा स्थान पाया। कक्षा 1 से 5 समूह वर्ग की पोस्टर प्रतियोगिता में हासिनी बरानी ने पहला, माही आर्या ने दूसरा, मानवी गंगवार ने तीसरा एवं कक्षा 6 से 8 समूह वर्ग में कुणाल अग्रवाल ने पहला, सिद्धी दुबे ने दूसरा, सूर्यांश ने तीसरा स्थान पाया। महाप्रबंधक मानव संसाधन पीएन राव, डीजीएम एसके कटियार, प्रिंसिपल गेल डीएवी स्कूल एके शर्मा, आलोक चबडाल, एनके संतोष मौजूद रहे।

यह भी देखें… इटावा में संक्रमित महिला की मौत ,पांच और मरीज मिले