संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दमखम, विजेता छात्र हुए सम्मानित

औरैया

संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दमखम, विजेता छात्र हुए सम्मानित

By

October 21, 2022

औरैया। खेलकूद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सदर विकासखंड के संकुल तिवरलालपुर के अंतर्गत कम्पोजिट विद्यालय तिवरलालपुर के प्रांगण में शुक्रवार को संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार व एसआरजी सुभाष रंजन दुबे से संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। कार्यक्रम के आयोजक नोडल शिक्षक संकुल विशाल सिंह ने बताया कि कब्बड्डी बालक वर्ग में कंपोजिट विद्यालय असेवटा, प्राइमरी 50 मीटर बालिका वर्ग दौड़ में तिवारलाल विद्यालय की विवेचना ने प्रथम, 100 मीटर दौड़ में असेवटा विद्यालय की अंशिका ने प्रथम, प्राइमरी 100 मीटर बालक वर्ग में अनुराग पी एस धनऊपुर,तथा 50 मीटर दौड़ में गोपाल बबाइन विद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं 400 मीटर जूनियर में विवेक तिवरलालपुर, 200 मीटर जूनियर में अनुराग बबाइन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

यह भी देखें: ट्रैक्टर से हो रहे नुक्सान का विरोध करने पर अधेड़ को पीटा

खों खों में बबाइन विद्यालय की टीम विजयी रही। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार ने कहा कि खेलकूद मानव मन को प्रसन्न और उत्साहित बनाए रखते हैं। खेलों से नियम पालन के स्वभाव का विकास होता है और मन एकाग्र होता है। खेल में भाग लेने से खिलाड़ियों में सहिष्णुता, धैर्य और साहस का विकास होता है तथा सामूहिक सद्भाव और भाईचारे की भावना बढ़ती है। एसआरजी सुभाष रंजन द्विवेदी ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है इसलिए दैनिक जीवन में खेलकूद बहुत जरूरी है। विजयी प्रतिभागियों को खंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार व एसआरजी सुभाष रंजन द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिक्षक संकुल सत्यम दुबे, अतुल मिश्रा, अमित विसारिया, निर्मल दुबे व शिक्षक रमाकांत, प्रतीक्षा गुप्ता, वंदना चतुर्वेदी, नूपुर, संपदा शुक्ला एवं जूनियर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश चतुर्वेदी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे