औरैया। श्रमिकों के बच्चों के लिए संचालित अटल आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय जनेतपुर में पढने वाले 2 बच्चों का कक्षा 6 में प्रवेश के लिए चयन हुआ है। जिस पर स्कूल में सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित कर प्रवेश पाने वाले सफल बच्चों व उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। प्रधानाध्यापक नीरजा दुबे ने बताया कि अटल आवासीय विद्यालय के लिए कानपुर मंडल स्तरीय परीक्षा कानपुर में आयोजित हुई थी।
यह भी देखें : सपा-कांग्रेस गठबंधन नरकगामी और पाप का प्रतीक: योगी
जिसमें कक्षा छह के लिए विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। जिसका परिणाम घोषित हुआ है। इस प्रवेश परीक्षा में विद्यालय से 2 बच्चों ने उक्त परीक्षा में प्रतिभाग कर सफलता प्राप्त की है। सफल बच्चों मे सोमनी पुत्री जितेंद्र राजपूत व आयुषी पुत्री बृजेन्द्र राजपूत है। अटल आवासीय विद्यालय में सफल छात्राओं का विद्यालय स्टाफ द्वारा माल्यापर्ण कर व मिष्टान खिलाकर सम्मान किया गया। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाध्यापक नीरजा दुबे, सहायक अध्यापक शैला कुमारी,जया पाण्डेय, विशाखा सचान, मनोरमा राजपूत व बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।