तेजस ख़बर

आजादी के अमृत महोत्सव पर बालिका इन्टर कालेज के बच्चो ने निकाली तिरंगा यात्रा

आजादी के अमृत महोत्सव पर बालिका इन्टर कालेज के बच्चो ने निकाली तिरंगा यात्रा

आजादी के अमृत महोत्सव पर बालिका इन्टर कालेज के बच्चो ने निकाली तिरंगा यात्रा

कंचौसी (औरैया) कस्बे के रंजीत प्रताप बालिका इन्टर कालेज के छात्र छात्राओ द्वारा आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव पर एक तिरंगा यात्रा निकाली गई जो कि लछियामऊ . रंजीतपुर ‘ कंचौसी बाजार ‘ पूर्वा महिपाल ‘ रेलवे स्टेशन होते हुये विद्यालप मे समापन हुई आजादी का अमृत महोत्सव पूरे राष्ट्र के साथ गांव कस्बा शहरो मे देखने को मिल रहा उसी कड़ी मे आज बच्चो ने बडे ही जोश के साथ हाथो मे तिरंगा झन्डा लेकर राष्ट्र भक्त के नारे लगाते हुये भारत माता की जय से पूरे कस्बे को गुन्जायमान बना दिया और विद्यालय के अध्यापको ने घर घर तिरंगा फहराने का लोगो को जागरूक किया वही तिरंगा का वितरण भी करते जा रहे थे वही यात्रा मे चल रहा डीजे पर देश भक्ति के गीत बज रहे थे यात्रा का शुभारम्भ सांसद भोले सिह के चाचा त्रिभुवन सिह ने किया इस मौके पर प्रधानाचार्य जितेन्द्र सिह . सत्य भान सिंह गौर ‘सत्यम दुबे ‘विकास सिह ‘ आत्माराम राजपूत ‘ राम चन्द्र ‘ अंकिता शुक्ला ‘ सीमा ‘ मदन सिंह ‘ साधना सिंह ‘ विजय सिंह ‘ अमित राजावत आदि लोग उपारियति थे

यह भी देखें: जनपद भर के शैक्षिक संस्थानों मेनिकाली गई तिरंगा यात्रा

Exit mobile version