Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया शिक्षकों की बैठक में बच्चों को मिला बालरत्न सम्मान

शिक्षकों की बैठक में बच्चों को मिला बालरत्न सम्मान

by
शिक्षकों की बैठक में बच्चों को मिला बालरत्न सम्मान

शिक्षकों की बैठक में बच्चों को मिला बालरत्न सम्मान

  • मिशन शिक्षण संवाद की मासिक बैठक प्राथमिक विद्यालय नगला वैश में सम्पन्न

औरैया। मिशन शिक्षण संवाद औरैया की जुलाई माह की बैठक विकासखण्ड ऐरवाकटरा के प्राथमिक विद्यालय नगला वैश के प्राकृतिक परिवेश में रविवार को आयोजित हुई। छात्रा मनीषा बाथम द्वारा मांं सरस्वती की प्रार्थना करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय परिवार की ओर से समस्त अतिथि शिक्षकों का अभिनन्दन स्वागत किया गया। रीतू पोरवाल ने गणित टीएलएम का प्रस्तुत किया उच्च प्राथमिक विद्यालय पटना ऐरवा कंपोजिट के शिक्षक कमलकान्त पाल और अनेक बच्चों ने विज्ञान के वर्किंग प्रोजेक्ट व सिद्धांत प्रस्तुत कर सभी की वाहवाही प्राप्त की। मिशन शिक्षण संवाद के संस्थापक विमल कुमार ने पढ़ाई से प्रतियोगिता तक अभियान के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी से सबको अवगत कराया और इस अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र दिग्विजय को सम्मान पत्र और पुरस्कार प्रदान किया। तथा विद्यालय परिवार को पौधे भेंटकर प्रकृतिमित्र और कार्बन न्यूट्रल स्कूल अभियान से अवगत कराया। उच्च प्राथमिक विद्यालय बिधूना के शिक्षक संजय सेंगर ने कहा कि हम शिक्षकों को समाज से समन्वय बनाए रखकर अपने शिक्षण से बच्चों को अधिक से अधिक निपुण बनाना है।

यह भी देखें: युवक का शव आने पर परिजनों में मचा कोहराम

उत्कृष्ट शिक्षक नवीन पोरवाल ने समस्याओं के बजाए समाधान पर संवाद करने की आदत को अमल में लाने की सलाह दी। अजय पाल ने तन्मयता व समर्पण से कार्य करते हुए सफलता का तरीका बताया। एआरपी अपर्णा पाल ने कहा कि हम शिक्षकों के विचार ही हमारी पूंजी हैं, सभी शिक्षक अपने सकारात्मक विचारों को समाज तक जरूर प्रवाहित करते रहें। गुड्डू प्रसाद ने मिशन शिक्षण संवाद टीम के रूप में स्वयं के तकनीकी सहयोग देने का आश्वासन दिया। हरिगोविन्द बाथम ने बताया कि लक्ष्य लेकर काम में जुट जाने व कार्य की निरन्तरता बनाए रखकर ही सम्मान मिलता है । जनपद संयोजक ज्ञान प्रकाश ने मिशन शिक्षण संवाद के विभिन्न अभियानों के अन्तर्गत बच्चों व समाज हित में सभी से सहयोग की अपील की। विद्यालय से हरिगोविन्द, चन्द्रकला व शिवम कौशल ने सभी शिक्षकों को आभार व्यक्त करते हुए स्वीमिंग पूल, एक्वेरियम, बर्ड हाउस, औषधीय पौधों सहित विद्यालय के प्राकृतिक परिवेश का अवलोकन कराया। पंकज प्रताप सिंह व आनन्द कुमार आगामी अगस्त माह की बैठक अछल्दा विकासखण्ड के उच्च प्राथमिक विद्यालय नल्हूपुर में करने की सहमति दी। अनमोल रत्न शिक्षक राजीव कुमार गुप्ता, अरविन्द कुमार, राहुल गुप्ता, संजय कुमार, अनिल पाल ने अपने अपने विद्यालय व बच्चों की उपलब्धियों से सबको अवगत कराया।

यह भी देखें: प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल के संतोष सोनी नगर अध्यक्ष , ब्रजेश यादव युवा नगर अध्यक्ष बने

You may also like

3 comments

यात्रियों से भरी बस नर्मदा नदी में गिरी, बड़े हादसे की आशंका - तेजस ख़बर July 18, 2022 - 11:41 AM

[…] All उत्तर प्रदेश अयोध्या उन्नाव कानपुर इटावा औरैया क़न्नौज कानपुर देहात जालौन फर्रुखाबाद मैनपुरी लखनऊ औरैया […]

Reply
यात्रियों से भरी बस नर्मदा नदी में गिरी, एक दर्जन शव बरामद, 28 अभी भी लापता - तेजस ख़बर July 18, 2022 - 11:48 AM

[…] All उत्तर प्रदेश अयोध्या उन्नाव कानपुर इटावा औरैया क़न्नौज कानपुर देहात जालौन फर्रुखाबाद मैनपुरी लखनऊ औरैया […]

Reply

Leave a Comment