Site icon Tejas khabar

विभिन्न परिधान पहन कर बच्चों ने मोहा सबका मन

विभिन्न परिधान पहन कर बच्चों ने मोहा सबका मन

विभिन्न परिधान पहन कर बच्चों ने मोहा सबका मन

फफूंद । कस्बे के दिबियापुर मार्ग पर स्थित एक्सिक्स पब्लिक स्कूल में क्रिसमिस डे का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया । इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा डांस प्रतियोगिता के साथ फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कस्बे के एक्सिस पब्लिक स्कूल में क्रिसमस डे का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के निर्देशक दीपक दीक्षित ने मुख्यअतिथि समाजसेवी इकबाल चौधरी का माल्यार्पण कर और स्मृति चिन्ह देकर आभार प्रकट किया। मुख्य अतिथि ने केक काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर डांस प्रतियोगिता के साथ साथ फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 10 के बच्चों ने शेख परिधान पहनकर सभी का मन मोहा छोटे छोटे बच्चो ने सेंटा क्लॉज बनकर बच्चों को चॉकलेट बांटी।

यह भी देखें : पति के इलाज को भटक रही थी महिला सहेली ने पायल बेच कर दिए रुपये

प्रधानाचार्य श्री गुरमीत जी ने संबोधित करते हुए बताया की हमे सभी धर्मो का सम्मान करना चाहिए जिससे समाज में सद्भावना बनी रहे और समाज इसी प्रकार प्रगति के मार्ग पर अग्रसर रहे । मुख्यअतिथि ने बच्चों को संबोधित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त बच्चों को शील्ड देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य शिवम त्रिपाठी, शोएब , देवराज , तान्या , मोनिका , पूजा सहित विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा ।

Exit mobile version