कंचौसी (औरैया।)। भीषण गर्मी और आग उगलता सूरज से औरैया जिले का पारा सामान्य से ऊपर 45 से 47 डिग्री तक पहुँच रहा है। जिससे आम जनमानस के साथ ही साथ जीव जंतु और पालतू जानवर भी गर्मी और लू से परेशान हैं। ऐसे में गर्मी से बचाव के लिए सभी तरह-तरह का जतन कर रहे हैं। गर्मी से बचाव के लिए नहर में पानी पहुँचते ही कंचौसी कस्बा के बच्चे और युवाओं ने पानी में अटखेलिया कर खूब लुत्फ उठाया। कस्बा से निकली निचली राम गंगा नहर में कई दिनों बाद पानी छोड़े जाने पर भीषण गर्मी से जूझ रहे बच्चों और युवाओं को उस समय राहत मिली।
यह भी देखें : जनपदीय पुलिस बल ने बलवा ड्रिल का किया अभ्यास
जब बच्चे और युवाओं ने नहर के पानी में उछल कूद कर जम कर नहाया। अभय चौहान ऋशु, राहुल सेंगर, अनमोल गुप्ता, हर्षित गुप्ता राधे, राधे पोरवाल, डॉ आर्दश गुप्ता, सागर शर्मा, शरद शर्मा, लल्लू शर्मा, मनीष राठौर, मनीष पोरवाल, रजनीश राठौर, तन्नु, पारस, विजय गौर कालू, विकास, गोलू, अंकुर यादव, अंकुर तिवारी, मोनू गौर आदि बच्चों और युवाओं का कहना हैं कि भीषण गर्मी में नहर के खुले पानी में नहाने का मजा ही अलग है। नहर में नहाने से गर्मी से काफी राहत मिल सकी है।
यह भी देखें : इटावा पुलिस ने 25 स्टंटबाज वाहन चालकों से वसूले साढ़े तीन लाख
उधर नहर और उससे जुड़े बंबा में पानी पहुँचने से तमाम जीव जंतु और पालतू पशुओं को भी पेयजल उपलब्ध हो गया है। लेकिन क्षेत्र के तमाम गाँवों में तालाब अभी सूखे पड़े हैं। जिसमें भीषण गर्मी में भी जिम्मेदार ग्राम पंचायत प्रधान और पंचायत द्वारा अभी तक पानी नहीं भरवाया गया। जिससे गाँव के लोग परेशान हैं। जबकि हर साल गर्मियों में जिला प्रशासन द्वारा तालाब में पानी भरवाने के निर्देश दिए जाते हैं। जिस पर जिम्मेदार ही पानी फेर रहे हैं।