औरैया। जिले के बिधूना क्षेत्र में मंदिर पर चढ़ रहा झंडा देखने गये बालक के मिनी ट्रक के चपेट में आने से मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रविवार शाम लगभग 06 बजे थाना क्षेत्र के ग्राम भटौली निवासी राम लखन का 07 वर्षीय पुत्र श्याम सिंह अपनी मां के साथ बिधूना-एरवा रोड़ के पास के पास ही बकरियां चरा रहा था।
यह भी देखें…औरैया में पांच मोटरसाइकिल सहित तीन चोर गिरफ्तार
उसी समय पास में ही स्थित मंदिर में गांव के ही रामबाबू राठौर का झंड़ा चढ़ने आया, जिसे देखने के लिए सड़क पार करते समय श्याम सिंह मिनी ट्रक की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। वहां मौजूद लोग उसे लेकर तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिधूना पहुंचे जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडीकल कालेज सैंफई के लिए रेफर कर दिया, वहां पहुंचते ही चिकित्सकों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी देखें… अखिलेश यादव ने वीडियो कॉलिंग के जरिए प्रदेश के विभिन्न अंचलों के कार्यकर्ताओं से किया संवाद