Home » औरैया में सड़क हादसे में बालक की मौत, छात्रा घायल

औरैया में सड़क हादसे में बालक की मौत, छात्रा घायल

by
औरैया में सड़क हादसे में बालक की मौत, छात्रा घायल
औरैया में सड़क हादसे में बालक की मौत, छात्रा घायल

औरैया। औरैया जिले के अजीतमल क्षेत्र में नेशनल हाईवे-दो पर हुए हादसे में मोटरसाइकिल सवार बालक की मौत हो गई जबकि छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गयी है।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इटावा जिले के महेवा गांव निवासी जगदीश सिंह का 17 वर्षीय पुत्र शिवम आज सुबह दलेलनगर निवासी रामप्रताप की 15 वर्षीय पुत्री डोली को मोटरसाइकिल पर लेकर महेवा गया था और दोपहर में वापस उसे दलेलनगर छोड़ने जा रहा था। वह नेशनल हाइवे-दो पर मुरादगंज के पास पहुंचे ही थे कि अज्ञात वाहन के चपेट में आ गये, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अजीतमल ले गयी, जहां चिकित्सकों ने शिवम को देखते ही मृत घोषित कर दिया, जबकि डोली को भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया।

यह भी देखें :औरैया में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत,फांसी पर लटका मिला शव

मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी अजीतमल कमलेश नारायण पाण्डेय ने बताया कि बाइक से शिवम, डोली को लेकर दलेलनगर जा रहा था। मुरादगंज के पास हाईवे पर किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से शिवम की मौत हो गयी व डाॅली घायल हो गयी। दोनों के परीजनों को सूचना दे दी गयी है। कोतवाली निरीक्षक सुदीप कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचानामा भर कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। वही मौके पर पहुचे डॉली के परीजनों ने बताया कि वह मुरादगंज स्थित जिला पंचायत इंटर कॉलेज में कक्षा 9 की छात्रा है। 500 रुपये लेकर एडमिशन फीस जमा करने की बात कहकर घर से निकली थी। हाइवे पर कैसे पहुंची ये पता नहीं। वही सीएचसी पहुंचे मृतक शिवम के परिजनो का रो रोकर बुरा हाल था। शिवम अपनी पांच बहिनों में इकलौता था

यह भी देखें : जानिए बुधवार को औरैया में कहां-कहां मिले कोरोना पॉजिटिव

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News