Home » महोबा में गाेबर से दम घुटने से बालक की मौत

महोबा में गाेबर से दम घुटने से बालक की मौत

by
महोबा में गाेबर से दम घुटने से बालक की मौत

महोबा । उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के कुलपहाड़ क्षेत्र में गुरुवार को भैंस के गोबर से दम घुटने के कारण एक अबोध बालक की मौत हो गई।
उप पुलिस अधीक्षक हर्षिता गंगवार ने बताया कि मामला सतारी गांव का है, जहां मुकेश यादव के परिवार में दूध बिक्री का पारंपरिक व्यवसाय होता है। इस बाबत उसके घर मे छह भैंस पली है। बताया गया है कि मुकेश किसी काम से बाहर गया था। उसकी पत्नी निकिता अपने तीन साल के बेटे यादवेंद्र ओर छह माह के आयुष के साथ घर मे थी। सुबह जानवरो को चारा. पानी करने के दौरान निकिता ने छह माह के आयुष को जानवरों के छप्पर में ही पालने में लिटा दिया। इसके बाद वह उसकी तरफ ध्यान दिए बगैर खाना पकाने में जुट गई।

यह भी देखें : अनियंत्रित ऑटो तालाब में गिरा सावरिया भींगी हादसा टला

उन्होने बताया कि काफी देर बाद निकिता को अपने छोटे बेटे की याद आई। इस बीच उसके रोने की आवाज न मिलने पर जब वह उसके पालने के निकट पहुंची तो वहां बेटे के चेहरे के ऊपर भैस का गोबर देख सन्न रह गई। बताते है कि बच्चा किसी प्रकार की हरकत नही कर रहा था। तब उसने घटना की जानकारी पड़ोस में रह रहे परिवार के अन्य लोगो को दी। अबोध बालक को तत्काल महोबा के जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण कर बालक को मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ पंकज राजपूत ने बताया कि मासूम बालक की गोबर में दब जाने से दम घुट जाने पर मौत हो गई।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News