विद्युत पोल के सपोर्ट वायर में करंट उतरने से हुआ हादसा
औरैया। शुक्रवार सुबह जिले के एरवाकटरा क्षेत्र के दोवामाफी गांव में दुर्वासा ऋषि मंदिर के पास विद्युत पोल के सपोर्ट में लगे तार में आ रहे करंट की चपेट में आकर एक बालक की मौत हो गई।
यह भी देखें : औरैया में 17 और कोरोना संक्रमित मिले , 19 ठीक भी हुए
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम दोबामाफी निवासी बृजेन्द्र सिंह का 15 वर्षीय भांजा प्रशांत आज सुबह करीब 9:30 बजे घर से गांव के बाहर स्थित दुर्वासा ऋषि मंदिर की ओर जा रहा था, तभी वहां लगे विद्युत खंभे के सपोर्ट में लगे तार में आ रहे करंट की चपेट में वह आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
यह भी देखें : इटावा में पूर्व राज्यमंत्री व बड़े कारोबारी समेत 80 लोग और मिले संक्रमित
मामा बृजेन्द्र सिंह व ग्रामीणों ने बताया कि प्रशांत दो भाइयों में बड़ा और कक्षा आठ का छात्र था। उसके पिता राजवीर गुजरात में प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते है। पुत्र की मौत से माँ सुशीला देवी सदमे में आ गयी और बुरी तरह रो रोकर बिजली विभाग के कर्मचारियों को अपने पुत्र की मौत का जिम्मेदार ठहराती रही।
ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत विभाग की लापरवाही से कुछ दिनों पूर्व दिलीपपुर गाँव के किसान रामचंद्र पुत्र मेवाराम की धान रोपाई करते समय बिजली के खंभे से उतरे करंट से मृत्यु हो गई थी, लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी ने मामले को संज्ञान नहीं लिया।
यह भी देखें : मेधावी छात्रा के लिए सपा मुखिया अखिलेश ने भेजा लैपटॉप और सम्मान पत्र