Home » हाइकोर्ट के आदेश पर मुख्य सचिव हुये पेश

हाइकोर्ट के आदेश पर मुख्य सचिव हुये पेश

by
हाइकोर्ट के आदेश पर मुख्य सचिव हुये पेश
हाइकोर्ट के आदेश पर मुख्य सचिव हुये पेश

लखनऊ । इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खण्डपीठ ने फांसी की सजा पाए चार सजायाफ्ता बंदियों को कोरोना काल में तीन बार पैरोल पर छोड़े जाने के मामले में समुचित हलफ़नामा न दाखिल करने पर सोमवार को सख्त नाराजगी जताकर मुख्य सचिव को तलब कर लिया।

कोर्ट के आदेश के दो घन्टे बाद वह अपराह्न तीन बजे न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा और न्यायमूर्ति विवेक हामा की खंडपीठ के समक्ष पेश हुए और अदालत के आदेश का समुचित पालन करने का आश्वासन दिया।

यह भी देखें : स्वतंत्रता संग्राम की गाथा को आसमान में उड़ते ड्रोनों ने उकारा

पिछली सुनवाई पर कोर्ट ने मुख्य सचिव को मामले की जाँच करवाने के निर्देश के साथ निजी हलफनामे पर रिपोर्ट तलब की थी । कोर्ट ने पूछा था कि प्रदेश में ऐसे कितने बन्दी रिहा किए गए जो उम्रकैद या सात साल से अधिक के सजायाफ्ता हैं जबकि कोरोना काल के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सिर्फ सात साल तक के सजायाफ्ता बंदियों को समुचित वक्त के लिए पैरोल या अंतरिम जमानत पर छोड़ने के निर्देश सरकार को दिए थे।

सोमवार को मुख्य सचिव का हलफ़नामा दाखिल कर सरकारी वकील ने अदालत को बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत हाईपावर कमेटी की सिफारिश पर 363 बंदियों को कोरोना काल में रिहा किया गया। लेकिन हलफनामे में यह बताने में नाकाम रहे कि आखिर किन हालात में फांसी के केस में चार सजायाफ्ता अपीलकर्ताओं (बंदियोँ) को तीन बार पैरोल पर कैसे छोड़ दिया गया।

यह भी देखें : आप ने जारी की 30 संभावित उम्मीदवारों की सूची

हलफनामे में इसका कोई तर्कसंगत कारण भी न दिए जाने पर कोर्ट ने इस तरीके पर नाखुशी व्यक्त की कि सुप्रीम कोर्ट के 23 मार्च 2020 के आदेश की व्याख्या करते हुए मुख्य सचिव ने निजी हलफनामा दाखिल किया। कोर्ट ने इसपर मुद्दे पर सहयोग के लिए मुख्य सचिव को अपराह्न्ह तीन बजे अदालत में पेश होने का आदेश दिया। मुख्य सचिव साढ़े तीन बजे तक कोर्ट में रहे और अदालत के आदेश का समुचित पालन करने का आश्वासन दिया।

हाईकोर्ट ने पहले कहा था कि यह गम्भीर सरोकार का मामला है, जिसमें सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सहारा लेकर हत्या के जुर्म में फांसी के सजा पाए बंदियों को राज्य सरकार ने पैरोल पर रिहा कर दिया। जबकि सुप्रीम कोर्ट का फैसला सिर्फ सात साल तक की सजा पाने वालों को लेकर था।

अदालत ने सरकार के इस तरीके पर नाखुशी जाहिर की थी जिसमें लगातार तीन बार फांसी के सजायाफ्ता पैरोल पर छोड़े गए और सुप्रीम कोर्ट के 23 मार्च 2020 के आदेश के दुरुपयोग को लेकर राज्य का कोई प्राधिकारी इस गम्भीर नाकामी को रोकने को सतर्क नहीं था।

यह भी देखें : सरकार पर फोन टेप कराने का अखिलेश का आरोप

खंडपीठ इस अहम टिप्पणी के साथ सजायाफ्तओं को सीजेएम फैजाबाद की अदालत के समक्ष तुरंत सरेंडर करने को कहा था। इसमें नाकाम होने पर सीजेएम को उन्हें हिरासत में लेने का निर्देश दिया था और 20 दिसंबर को अनुपालन रिपोर्ट तलब की थी। कोर्ट ने यह आदेश कृष्ण मुरारी उर्फ मुरली, राघव राम, काशी राम व राम मिलन की फांसी की सजा की पुष्टि के लिए वर्ष 2000 में भेजे गए संदर्भ व अपीलों पर दिया था। अपीलों पर सुनवाई के दौरान सरकारी वकील ने कोर्ट को बताया था कि सुप्रीम कोर्ट के 23 मार्च 2020 के आदेश के अनुपालन में इन चारों अपीलकर्ताओं को तीन बार, सरकार ने 60-60 दिन की पैरोल पर रिहा किया। कोर्ट के यह पूछने पर कि फैजाबाद की सत्र अदालत ने 21 दिसंबर 1999 को उन्हें हत्या के जुर्म में फांसी की सजा सुनाई है, वो सुप्रीम कोर्ट के आदेश की मदद से कैसे पैरोल पर छोड़े गए, उनके अधिवक्ता तर्क संगत जवाब नहीं दे सके थे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News