तेजस ख़बर

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्य सचिव अपर मुख्य सचिव और डीजीपी

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्य सचिव अपर मुख्य सचिव और डीजीपी

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्य सचिव अपर मुख्य सचिव और डीजीपी

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के उदघाटन के पहले एक्सप्रेस्वे पर हलचल तेज हो गयी है पीएम मोदी द्वारा 16 जुलाई को उदघाटन का कार्यक्रम जालौन में प्रस्तावित् हैं यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र आज जालौन के बुन्देलखंड एक्सप्रेसवे पहुंचे उनके साथ अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी और डीजीपी डॉक्टर देवेंद्र सिंह चौहान भी मौजूद रहे साथ ही उन्होंने झांसी मंडल के कमिश्नर अजय शंकर पांडेय,डीएम जालौन चांदनी सिंह और एसपी रवि कुमार के साथ समीक्षा बैठक की इसमें 16 जुलाई को प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों को लेकर वार्ता की यहां उन्होंने प्रधानमंत्री की होने वाली जनसभा स्थल का निरीक्षण और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

यह भी देखें: पीएम के दौरे को लेकर तैयारी जोरों पर

यह भी देखें: बिकिरू कांड में शहीद सिपाही की पत्नी का दर्द

इसमें उन्होंने सभी अधिकारियों से उनके कामों के बारे में जानकारी ली और एक्सप्रेसवे का जायजा लियामुख्य सचिव ने कहा कि दिल्ली से बुंदेलखंड दूरी बहुत कम रह जाएगी लोग पर्यटन और व्यापार से लिये आसानी से यहाँ आ जा सकते है बुन्देलखंड के विकास के लिए एक्सप्रेसवे के रूप में बहुत बड़ी संभावना बनकर तैयार हो चुकी है।16 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का शुभारंभ करने के लिए आ रहे हैं।

यह भी देखे: बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए जरूरी दिशानिर्देश

Exit mobile version