औरैया। ब्लाक भाग्यनगर में स्वच्छता को लेकर चयनित की गईं बूढ़ा दाना और कोठीपुर के ग्राम प्रधानों को आज लखनऊ में प्रमुख सचिव पंचायती राज द्वारा मुख्यमंत्री स्वच्छता पुरुस्कार से सम्मानित किया जाएगा। जनपद के ग्रामीण इलाकों में स्वच्छता के पैमाने को लेकर अगस्त माह में दिल्ली से आई टीम ने जिले की कई ग्राम पंचायतों का सर्वे किया था।जिसमे ब्लाक भाग्यनगर की ग्राम पंचायत बूढ़ादाना और कोठीपुर का भी सर्वे हुआ था टीम के सदस्यों ने घर घर जाकर स्वच्छता,घरों में बने शौचालयों, सामुदायिक शौचालय की जानकारी करने के साथ ही ग्राम पंचायत में बने हुए आरसी सेंटर पर स्वयं सहायता समूह द्वारा किए जा रहे कूड़े के निस्तारण का भी निरीक्षण किया।
यह भी देखें : अजीतमल पुलिस ने चोरी करने वाली गैंग का भण्डाफोड कर मास्टरमाइण्ड सहित 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
टीम ने दोनो ग्राम पंचायतों के प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय बने हैं हाथ धोने की व्यवस्था आंगनवाड़ी का बाल शौचालय और महिलाओं को सेनेटरी पैड वितरण की भी जानकारी की।सर्वे के बाद टीम ने बूढ़ादाना और कोठीपुर को मुख्यमंत्री स्वच्छता पुरुस्कार के लिए चयनित किया।आज पंचायत निदेशालय लखनऊ में ग्राम प्रधान कोठीपुर अमरेश पांडेय और ग्राम प्रधान बूढ़ादाना मोहित सिंह को प्रमुख सचिव पंचायती राज द्वारा मुख्यमंत्री स्वच्छता पुरुस्कार से सम्मानित किया जाएगा इसके साथ ही प्रमुख सचिव इन पंचायतों के सचिव और पंचायत सहायक को भी सम्मानित करेंगे।