Tejas khabar

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह 551 कन्याओं के कराये गये हाथ पीले

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह 551 कन्याओं के कराये गये हाथ पीले
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह 551 कन्याओं के कराये गये हाथ पीले

केंद्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप वर्मा ने दिया आशीर्वाद

जालौन। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 551 कन्याओं के हाथ पीले कराए गए जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर जालौन के सांसद केंद्रीय सूक्ष्म एवं मध्यम मध्यम राज्यमंत्री भानु प्रताप वर्मा मौजूद रहे, जिन्होंने वर वधु को आशीर्वाद प्रदान किया।उरई के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में 551 बेटियों के हाथ पीले और कई ने निकाह कबूल किया। प्रत्येक बेटी की शादी पर 51-51 हजार रुपये मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत खर्च किए किये गए। इस मौके पर मुख्यातिथि कर रूप में जालौन के साँसद केंद्रीय सूक्ष्म, उद्यम, मध्यम राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा मौजूद रहे।

यह भी देखें : बुंदेलखंड में होगा सपा का सूपड़ा साफ :केंद्रीय राज्य मंत्री

विवाह सम्मेलन में उरई विधायक गौरी शंकर वर्मा, कालपी विधायक नरेंद्र पाल सिंह जादौन और कोंच-माधोगढ़ क्षेत्र के भाजपा विधायक मूलचंद्र निरंजन के साथ जिलाध्यक्ष रामेंद्र सिंह बना, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी और भाजपा जिला महामंत्री दिलीप दुबे अतिथि के रूप में मंचासीन रहे।
सम्मेलन में बैंड बाजों के साथ बारात लेकर आये कुल 551 जोड़ों ने विद्वतजनों द्वारा उच्चारित वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अग्नि को साक्षी मानकर फेरे लिये और जीवन पर्यंत एक दूसरे के सुख दुःख में साथ रहने का संकल्प लिया।

यह भी देखें : केंद्रीय आलू अनुसंधान ग्वालियर के लिए किसानों का दल रवाना

केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार सभी गरीब कन्याओं के विवाह की जिम्मेदारी उठाए हैं सरकार ₹51000 सभी कन्याओं को दे रही है जिसमें ₹30000 उनके खाते में जाती हैं बल्कि अन्य सामान उपलब्ध कराया जाता है सभी को पायल बिछिया और अन्य जरूरत के सामान भी उपलब्ध कराए जाते हैं सरकार ने प्रण किया है कि सभी गरीब कन्याओं का विवाह कराया जाएगा और उसी के तहत प्रत्येक वर्ष यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है आज 551 कन्याओं का हाथ पीले और निकाह कबूल कर आएगा

Exit mobile version