- मुख्यमंत्री ने टीम इलेवन की बैठक में कोविड-19 को लेकर दिए दिशा निर्देश
- सीएम बोले यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी बिना मास्क के बाहर ना निकले
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को टीम 11 के साथ बैठक में निर्देश दिए कि जून के अंत तक कोविड अस्पतालों में बेड की संख्या को बढ़ाकर डेढ़ लाख किए जाए। 20 जून तक टेस्टिंग क्षमता को बढ़ाकर 20 हजार टेस्ट प्रतिदिन किए जाने के लिए प्रभावी प्रयास किए जाएं।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोरोना से घबराने की नहीं बल्कि सावधान रहने की आवश्यकता है। इसलिए अनलाॅक के दौरान सभी गतिविधियों में अनुशासन का पालन अत्यन्त महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि बिना मास्क कोई भी बाहर न निकले।
कंटेनमेंट जोन में बरती जाए पूरी सख्ती
सीएम ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग को प्रत्येक दशा में लागू किया जाए। नियमित पेट्रोलिंग के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी भीड़ एकत्र न होने पाए। कन्टेनमेंट जोन में पूरी सख्ती बरती जाए, किंतु लोगों को आवश्यक सामग्री की उपलब्धता में कोई असुविधा न हो।पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से जनता को जागरूक करने के कार्य का जारी रखा जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्य में पीआरवी 112 तथा प्रशासनिक मजिस्ट्रेटों के वाहनों का भी उपयोग किया जाए।
यह भी देखें…सुप्रीम कोर्ट का फैसला अबकी बार नहीं होगी जगन्नाथ यात्रा
कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना की जाए
मुख्यमंत्री ने चिकित्सालयों में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना के निर्देश देते हुए कहा कि इसके माध्यम से कोविड-19 से बचाव तथा इसके उपचार संबंधी जानकारी प्रदान की जाए। सीएम ने कहा कि सभी जनपदों के कोविड एवं नाॅन कोविड अस्पतालों की व्यवस्थाओं की सीधी जानकारी प्राप्त करने के लिए शासन स्तर पर विशेष सचिव स्तर का एक अधिकारी नामित किया जाए। जनपद स्तर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा भी अस्पतालों की व्यवस्था का प्रभावी अनुश्रवण किया जाए।