- जिला प्रशासन को दिए घायलों के समुचित इलाज कराने के निर्देश
औरैया। जिले के दिबियापुर में पवलिक परम् साड़ी सेंटर के नाम से 4 मंजिला साड़ी की दुकान में लगी भीषण आग में दो लोगों की मौत के मामले में उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर जनपद ने गहरा शोक व्यक्त किया है। औरैया स्थित एक बिल्डिंग में आग लगने से हुए हादसे में जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया है और दिवंगतो की आत्मा को शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
यह भी देखें : संदिग्ध परिस्थितियों में लाइनमैन की
वहीं मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियो को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए है। मालूम हो कि बीते मंगलवार की रात्रि रेडीमेड शोरूम और गोदाम में लगी आग से एक बच्चे और युवक की मौत हो गई थी । तीन महिला और 4 बच्चों समेत 5 अग्निशमन कर्मी बेहोश हो गए थे जिनका इलाज गेल के धनवंतरी अस्पताल में चल रहा है ।