Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया औरैया में शीघ्र होगा पुलिस लाइन का निर्माण, मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन

औरैया में शीघ्र होगा पुलिस लाइन का निर्माण, मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन

by
औरैया में शीघ्र होगा पुलिस लाइन का निर्माण मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन
औरैया में शीघ्र होगा पुलिस लाइन का निर्माण मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन

मुख्यमंत्री से मिले कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत में पुलिस लाइन जमीन अधिग्रहण के लिए वित्तीय स्वीकृत दिलाए जाने की मांग की

औरैया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रदेश के कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने पत्र देकर जिले में प्रस्तावित पुलिस लाइन निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण करने को वित्तीय स्वीकृति दिलाए जाने की मांग की है।

यह भी देखें: सहायक कोषाधिकारी की इनकम 74 लाख खर्च किए एक करोड़ 14 लाख

कृषि राज्यमंत्री ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि जिला अधिकारी औरैया द्वारा संलग्न प्रेषित प्रस्ताव विशेष सचिव गृह (पुलिस विभाग अनुभाग 7 लखनऊ) का अवलोकन कर जिसमें जनपद औरैया में तहसील औरैया के ग्राम शेरपुर सरैया में पुलिस लाइन के निर्माण हेतु किसानों से प्राप्त सहमति के आधार पर क्रय/अधिग्रहित किए जाने हेतु प्रेषित किया गया है। ग्राम शेरपुर सरैया में संबंधित किसानों की (40 एकड़ अर्थात 16.1880 हेक्टेयर) भूमि को पुलिस लाइन के निर्माण हेतु संबंधित किसानों से प्राप्त सहमति के आधार पर क्रय/अधिग्रहीत किया जाना है ।

यह भी देखें: छुट्टी ना देने पर सिपाही ने दारोगा को मारी गोली, दारोगा की हालत नाजुक

इसके संबंध में 20 अगस्त 2020 को विशेष सचिव गृह उत्तर प्रदेश शासन (पुलिस विभाग अनुभाग 7 लखनऊ) की पत्रावली संख्या 506/2001(अनुभाग-ई-12 वित्त) में प्रेषित की जा चुकी है ।उन्होंने अनुरोध किया कि शेरपुर सरैया जनपद औरैया में पुलिस लाइन के निर्माण हेतु किसानों से प्राप्त सहमति के आधार पर क्रय/अधिग्रहित किए जाने हेतु वित्तीय स्वीकृति प्रदान कराने का कष्ट करें। इस संबंध में वित्त मंत्री को भी कृषि राज्य मंत्री द्वारा पत्र प्रेषित किया जा चुका है।

यह भी देखें: औरैया में प्रशासन ने देवकली मंदिर राज्य सरकार के अधीन लिया

You may also like

Leave a Comment