Tejas khabar

जीजा बनकर साली से की 15 हजार की ठगी

जीजा बनकर साली से की 15 हजार की ठगी

जीजा बनकर साली से की 15 हजार की ठगी

इटावा । उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के जसवंतनगर मे एक युवती को ठग ने जीजा बन कर 15 हजार रूपये ठग लिये । इस मामले को लेकर जसंवतनगर पुलिस थाने मे मुकदमा दर्ज कराने के लिए पीडिता ने शिकायती पत्र दिया है । पीडिता के अनुसार साइबर ठग ने फोन पर नवयुवती को अपना जीजा बताया और 15 हजार रुपये ठग लिए । दोबारा एक हजार रुपये मांगे तो युवती को शक हो गया और उसने बहन को फोन किया। इसके बाद उसे ठगी का पता चला।

यह भी देखें : 7 वर्षीय मासूम की दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने के मामले का खुलासा

जसवंतनगर थाना इलाके के कोठी कैस्त गांव की 22 साल प्रिया गुप्ता के मोबाइल पर एक नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को युवती का जीजा बताया और 15 हजार रुपये अपने अकाउंट से ट्रांसफर करने की गुहार लगायी। प्रिया ने 15 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए । प्रिया ने दोबारा फोन किया तो उससे कहा कि एक हजार रुपये और भेजो, तो मेरा खाता चालू हो जाएगा।

यह भी देखें : बेफिक्र होकर फाइलेरिया की दवा का सेवन अवश्य करें -सीएमओ

फिर मैं तुम्हारे 15 हजार रुपये भेज देता हॅूं। एसएसपी जयप्रकाश सिंह बताते है कि लोगो को लगातार जागरूक करने के लिए लगातार पुलिस की ओर से संदेश पर संदेश दिये जा रहे है इसके बावजूद लोग ठगी के शिकार होते चले जा रहे है । आम लोगो को चाहिए कोई भी अनजान नंबर सामने आने पर तत्काल पुलिस से संपर्क स्थापित करे ताकि कार्यवाही सुनिश्चत की जा सके ।

Exit mobile version