Tejas khabar

सीएचसी अधीक्षक ने फफूंद क्षेत्र में मारा छापा, झोलाछाप हुए फरार

सीएचसी अधीक्षक ने फफूंद क्षेत्र में मारा छापा, झोलाछाप हुए फरार
सीएचसी अधीक्षक ने फफूंद क्षेत्र में मारा छापा, झोलाछाप हुए फरार

दिबियापुर। शासन के आदेश पर झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ जांच के निर्देश मिलने पर दिबियापुर सी एच सी अधीक्षक वीपी शाक्य ने मंगलवार को फफूंद कस्बा झोलाछाप डॉक्टर के यहां छापेमारी की। सूचना मिलते ही शटर गिरा कर झोलाछाप क्लीनिक बन्द करके भाग निकला। फफूंद कस्बा में झोलाछाप डॉक्टर की बाढ़ सी आ गई थी। जिधर नजर डालो वहां पर एक डॉक्टर अपना क्लीनिक खोले बैठा है और मरीजों का बेधड़क इलाज कर रहा है।

यह भी देखें : डॉ सचान बने उपमुख्य चिकित्साधिकारी औरैया

जिसको लेकर मंगलवार को शासन के आदेश पर झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध तेजी से अभियान चलाया गया जिसको लेकर जिले का स्वास्थ्य महकमा भी अलर्ट दिखाई दे रहा है। जिसको लेकर मंगलवार को फफूंद कस्बा के मोहल्ला बाबाका पुरवा में बाईपास पर बना एक क्लीनिक पर जैसे ही सी एच सी अधीक्षक वीपी शाक्य को देख अस्पताल का शटर बन्द करके झोलाछाप डॉक्टर व स्टाफ भाग खड़ा हुआ।

यह भी देखें : विप्र वंश समाज की बैठक 10 अप्रैल को होगी

जिसके वाद उन्होंने कस्बा में अन्य जगह भी गये लेकिन सभी जगह क्लीनिक व अस्पताल में ताला बंद मिला। सी एच सी अधीक्षक की सूचना मिलते ही झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कम्प मच गया है।

यह भी देखें : शासन की मंशा के अनुरूप करेंगे कार्य – नवागंतुक जिलाधिकारी औरैया

Exit mobile version