Home » बिकरू कांड की चार्जशीट तैयार, विकास दुबे समेत 42 लोगों के नाम शामिल

बिकरू कांड की चार्जशीट तैयार, विकास दुबे समेत 42 लोगों के नाम शामिल

by
विकास दुबे समेत 42 लोगों के नाम शामिल
विकास दुबे समेत 42 लोगों के नाम शामिल

कानपुर। कानपुर के बिकरू कांड में पुलिस जल्द आरोप पत्र दाखिल करेगी। विवेचक ने घटना में 42 लोगों को आरोपी ठहराया है। बिकरू गांव में 2-3 जुलाई की रात डीएसपी समेत आठ पुलिसकर्मियों की हुई हत्या के मामले की चार्जशीट लगभग तैयार हो चुकी है।

चौबेपुर थाना क्षेत्र के गांव बिकरू में दो तीन जुलाई की रात गैंगस्टर विकास दुबे की तलाश में दबिश देने गई पुलिस टीम पर विकास दुबे ने अपनी टीम के साथ हमला बोला था। इसमें एक डीएसपी समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद हुए थे। पुलिस ने चौबेपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। नामजद आरोपियों में विकास समेत छह लोग मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं। पुलिस ने विवेचना पूरी कर ली है और आरोप पत्र भी तैयार कर लिया है। नामजद आरोपियों के अलावा विवेचना में शामिल लोगों के खिलाफ साक्ष्य जुटाए हैं। साक्ष्यों के साथ चार्जशीट तैयार की गई है।

यह भी देखें :न सम्भले तो कोरोना से जीतना हो जायेगा मुश्किल, इटावा में तीन की मौत

बढ़ाए गए विकास के गैंग में नाम

पुलिस ने चौबेपुर थाने में पंजीकृत विकास की गैंग में कुछ नए चेहरों को शामिल किया है। पूर्व में यहां एसएसपी रहे अखिलेश मीणा ने विकास और उसके एक दर्जन से ज्यादा लोगों को मिलाकर डी 124 गिरोह पंजीकृत कराया था। एसपी ग्रामीण के मुताबिक पहले से पंजीकृत गैंग का दोबारा रिव्यू किया गया है। इसमें बिकरू कांड के उन आरोपियों को भी शामिल किया गया है जिनके नाम पहले से गैंग में शामिल नहीं थे।

एसपी ग्रामीण ब्रजेश श्रीवास्तव का कहना है कि चार्जशीट अभी प्रक्रिया में है। कोर्ट में दाखिल करने से पहले उसकी समीक्षा होगी, चार्जशीट के रिव्यू में वरिष्ठ अधिवक्ताओं की मदद ली जाएगी।

यह भी देखें :औरैया में 34 और कोरोना संक्रमित मिले , कुल मरीजों की संख्या हुई 1936

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News