सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) तथा ढेबरुआ थाने की पुलिस टीम के मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाये गये संयुक्त अभियान में गुरुवार को तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1.80 करोड़ रुपये की चरस बरामद की गयी है। पुलिस ने बताया कि नेपाल सीमा से सटे मुंडिला गांव के समीप वीर बहादुर परिहार उर्फ गोपाल सिंह तथा नेपाल की दो महिला तस्करों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 10.86 किग्रा चरस बरामद की गयी।
यह भी देखें: सोना 215 और चांदी में 333 रुपये की तेजी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 01 करोड़ 80 लाख 60 हजार रुपये बतायी गयी है। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी अादित्यनाथ के आदेश पर नशे के खिलाफ शुरु किये गये राज्यव्यापी अभियान के तहत सभी जिलों में पुलिस ने नशे का अवैध कारोबार करने वाले तस्करों की धरपकड़ तेज कर दी है। इसके परिणामस्वरूप विभिन्न जिलों में तस्कराें के गिरोह मादक पदार्थों के साथ पकड़े जा रहे हैं।