तेजस ख़बर

औरैया में न्यायाधीश की चलती कार पर हमले से हड़कंप

फॉरेंसिक टीम ने कार की जांच पड़ताल की
घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस टीम

औरैया। जिले में कोर्ट जाते समय न्यायाधीश की गाड़ी का तेज आवाज के साथ अचानक सीसा टूटने और मामला सशंकित होने से पूरे जिले में हड़कम्प मच गया। पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुट गयी है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आज सुबह जनपद के एडीजे स्तर के दो सीनियर न्यायिक अधिकारी दिबियापुर स्थित गेल परिसर से एक कार पर सवार होकर शहर स्थित कचहारी जा रहे थे, उनकी कार ककोर बम्बा के पास पहुंची तभी अचानक कार का सीसा तेज आवाज के साथ टूट गया। कार का सीसा टूटते ही दोनों न्यायाधीश सकते में आ गये और उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी।

यह भी देखें : संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का फांसी पर लटका मिला शव

मामले की जानकारी होते ही थाना पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुंच गयी और बम्बा के आसपास बनी दुकानों व मकानों पर मौजूद लोगों से पूछतांछ एवं वहां लगे सीसीटीवी खंगाल मामले की जांच में जुट गयी, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि आखिर कार का सीसा कैसे टूटा। वहीं मामले की जानकारी होते ही जिलाधिकारी अभिषेक सिंह व पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीति ने मौके का मुआयना कर दोनों न्यायाधीशों से बात करने को जिला एवं सत्र न्यायालय पहुंचे गये हैं।

यह भी देखें : औरैया में टेंपो की चपेट में आने से युवक की मौत

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कार के सीसा टूटने के मामले में बहुत जल्दी में कुछ भी नहीं कह सकती हूं, जब तक वास्तविकता का पता न लग जाये, पहले मामले की जांच होगी उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है। उन्होंने बताया कि दोनों न्यायाधीश एक कार से गेल परिसर से कचहरी जा रहे थे, रास्ते में बम्बा के पास उनकी कार का सीसा टूटा है, सूचना मिलते ही पुलिस व हम सब लोग एक्टिव हो गये।

यह भी देखें : इटावा: एक दिन में सामने आए 39 नए कोरोना पॉजिटिव, एक ही परिवार के 15 संक्रमित

फोरेंसिक टीम कार की जांच कर रही है, एक टीम लगा दी है जो सीसीटीवी फुटेज व आसपास के लोगों से बात कर रही है। वह स्वयं और जिलाधिकारी अभिषेक सिंह दोनों एडीजे से मिलने और उनसे किसी भी तरह के कोई मामले पर बात करने को आये हैं। एक एडीजे के पास पहले से गनर है पर अब दोनों लोगों को अलग अलग गनर उपलब्ध कराने को बोल दिया है। इसके अलावा अन्य कोई सुरक्षा का मामला है तो उसे हम लोग देख रहे हैं। जांच में जो भी वास्तविकता सामने आयेगी उसे सामने लाया जायेगा।

Exit mobile version