Site icon Tejas khabar

पूर्वोत्तर रेलवे की कुछ ट्रेन मार्गो में हुआ परिवर्तन

पूर्वोत्तर रेलवे की कुछ ट्रेन मार्गो में हुआ परिवर्तन

पूर्वोत्तर रेलवे की कुछ ट्रेन मार्गो में हुआ परिवर्तन

गोरखपुर। प्रयागराज रामबाग स्टेशन पर तकनीकी कारणों से 13 अगस्त तक लिये गये ब्लॉक की अवधि बढ़ाये जाने के कारण पूर्वोत्तर रेलवे की कुछ गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन 23 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि गाडी संख्या 15560 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस,गाडी संख्या 15559 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस,15267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस,15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस, 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस, 11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस,11033 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस,

यह भी देखें : मोदी ने प्राकृतिक आपदाओं को लेकर जताई चिंता

11034 दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस,18609 राँची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 18610 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-राँची एक्सप्रेस,22131 पुणे-बनारस एक्सप्रेस, 22132 बनारस-पुणे एक्सप्रेस,19421 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस बदले हुये मार्ग से चलेगी। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार गाडी संख्या 19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस, 01025 दादर-बलिया विशेष गाड़ी,01026 बलिया-दादर विशेष गाड़ी,01027 दादर-गोरखपुर विशेष गाड़ी,01028 गोरखपुर-दादर विशेष गाड़ी,07651 जालना-छपरा विशेष गाड़ी,07652 छपरा-जालना विशेष गाड़ी 23 अगस्त तक बदले हुये मार्ग से चलेगी।

Exit mobile version