Tejas khabar

एमएक्स प्लेयर सबस्क्राइबर्स के लिए ‘लॉक-अप सुपर खबरी’ बनने का मौका

एमएक्स प्लेयर सबस्क्राइबर्स के लिए ‘लॉक-अप सुपर खबरी’ बनने का मौका
एमएक्स प्लेयर सबस्क्राइबर्स के लिए ‘लॉक-अप सुपर खबरी’ बनने का मौका

नई दिल्ली। एमएक्स प्लेयर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के शो लॉक-अप में दर्शकों को ‘लॉक-अप सुपर खबरी’ बनने का शानदार मौका दे रहा है। दर्शक एमएक्स प्लेयर की प्रीमियम सब्सक्रिप्शन सर्विस एमएक्स गोल्ड के माध्यम से इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। 8 अप्रैल 2022 तक एमएक्स गोल्ड का 199 रुपए का वार्षिक पैक लेने वाले दर्शक ही इसके लिए पात्र होंगे।

एमएक्स प्लेयर के बिजनेस हेड अभिषेक जोशी ने इस बारे में कहा, “ एमएक्स गोल्ड दर्शकों को अनोखा और दिलचस्प कॉन्टेंट दिखाने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। हम व्यक्तिगत अनुभवों को बेहतर बनाने में यकीन रखते हैं।” उन्होंने कहा,“ लॉक-अप ओटीटी पर चार दीवारी में चलने वाले पहले रियलिटी शो के रूप में हमारी सफलता है। दर्शकों की भागीदारी से कार्यक्रम की लोकप्रियता बढ़ेगी।” उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का मकसद हमेशा स्क्रीन से आगे बढ़कर अपने दर्शकों को उनके पसंदीदा हस्तियों के करीब लाना है।उल्लेखनीय है कि ‘लॉक-अप’ शो 27 फरवरी 2022 से एमएक्स प्लेयर एवं अल्ट बालाजी पर प्रसारित हो रहा है।

Exit mobile version