Home » कार के कागज न होने पर हुआ चालान , दबंग ड्राइवर से जबरन वशूल रहे चालान की राशि

कार के कागज न होने पर हुआ चालान , दबंग ड्राइवर से जबरन वशूल रहे चालान की राशि

by
कार के कागज न होने पर हुआ चालान , दबंग  ड्राइवर से जबरन वशूल रहे चालान की राशि

कार के कागज न होने पर हुआ चालान , दबंग ड्राइवर से जबरन वशूल रहे चालान की राशि

दिबियापुर( एसएनबी) । नगर से जुड़े कांशी राम आवासीय कॉलोनी में रहने वाली एक कार चालक को कुछ लोग एक दिन के लिए किराए पर कार चलाने के लिए कानपुर ले गए रास्ते में चेकिंग के दौरान पर्याप्त कागज ना होने पर पुलिस ने कार का चालान काट दिया वही युवकों ने घर आकर कार चालक को धमकी दी और कहा कि चालान की राशि उसके घर जल्द पहुंचा दे वरना अंजाम भुगतने को तैयार रहें। इसको लेकर दिबियापुर थाने में दर्ज कराये गए मामले में कार चालक राहुल कुमार पुत्र स्व0 रामकुमार निवासी कांशीराम कालोनी ब्लाक नं0 34/403 थाना दिवियापुर ने बताया कि वह पेशे से ड्राइवर है और लगभग आठ माह पूर्व मयंक यादव पुत्र स्व0 मर्याद सिंह निवासी ग्राम झपनी का पूर्वा थाना क्षेत्र फकूद मेरे पास आया और कहा राहुल भाई अचानक आवश्यकता पड़ गई है हमारी एक गाड़ी सैन्ट्रो को गेल गाँव से कानपुर ड्राइव कर ले जाओ एक दिन का मेहनताना 500 रुपये भी देने को

यह भी देखें: अभियान में चिन्हित हाइड्रोसील मरीजों के होंगे नि:शुल्क ऑपरेशन

कहा । मैं गाडी हुण्डाई सैन्ट्रो नाम व नम्बर नामालूम कानपुर ले गया और उसमें सवार दो लोग थे जिन्हें नहीं जानता तभी अचानक जैसे ही कानपुर गाड़ी विजय नगर से पूर्व पहुंची तो वहाँ मौजूद पुलिस कर्मियों ने गाड़ी रोककर गाड़ी के कागजात दिखाने का आग्रह किया तो गाड़ी में सवार लोगों से कागजात लेकर और अपना लाइसेंस सम्बन्धित पुलिस कर्मियों को दिखायें जाँच उपरान्त पुलिस द्वारा बताया गया कि इस गाड़ी का प्रदूषण अनापति प्रमाण पत्र नहीं है जिसके कारण नियमानुसार इस गाड़ी पर दण्ड लगाया जा रहा है और उनके द्वारा बताया गया जल्द प्रदूषण प्रमाण पत्र बनवा ले जो कि अति आवश्यक है बाद में मयंक यादव पुत्र मर्याद सिंह का फोन आया और उसने जातिसूचक गालियाँ देते हुए चालान की राशि भरने हेतु गाली गलौज की। 26.10.2022 को मयंक अपने दो अज्ञात साथियों के साथ आया और माँ सरस्वती देवी , पत्नी छाया देवी के साथ गाली गलौज कर कहा तुम जानते नहीं हो हम सपा नेता है 10 हजार रुपये घर भेज देना वरना जान से मार देंगे । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News