Tejas khabar

सीएचसी दिबियापुर में पल्स पोलियो महाअभियान का चेयरमैन ने बच्चे को ड्राप पिलाकर किया शुभारंभ

सीएचसी दिबियापुर में पल्स पोलियो महाअभियान का चेयरमैन ने बच्चे को ड्राप पिलाकर किया शुभारंभ

दिबियापुर (औरैया)। पल्स पोलियो महाअभियान रविवार को सीएचसी दिवियापुर में चेयरमैन राघव मिश्रा के द्वारा शुरुआत की गई। इस अवसर पर चेयरमैन राघव मिश्रा ने कहा कि आज पोलियो लगभग पूर्णतया समाप्त हो गया है लेकिन पड़ोसी देशों में अभी भी पोलियो के कुछ केस मिल रहे इसलिए सतर्कता बहुत आवश्यक है ताकि पोलियो की वापसी भारतवर्ष में न होने पाए इसलिए 5 साल तक के बच्चे को पोलियो अवश्य पिलाएं पोलियो की खुराक बिल्कुल नि:शुल्क है।

 

इसलिए अपने बच्चों को पोलियो बूथ पर लाएं और दो बूंद जिंदगी की अवश्य पिलाएं स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर उपस्थित रहते हैं। कल से जो बच्चे छूटते हैं उनको घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी । इस अवसर पर सीएचसी अधीक्षक डा विजय आनंद के अलावा समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।

Exit mobile version