Site icon Tejas khabar

सीएचसी दिबियापुर में चेयरमैन ने संचारी रोग नियंत्रण व डायरिया रोको अभियान का किया शुभारंभ

सीएचसी दिबियापुर में चेयरमैन ने संचारी रोग नियंत्रण व डायरिया रोको अभियान का किया शुभारंभ

सीएचसी दिबियापुर में चेयरमैन ने संचारी रोग नियंत्रण व डायरिया रोको अभियान का किया शुभारंभ

दिबियापुर। सोमवार को सीएचसी दिबियापुर में संचारी रोग नियंत्रण अभियान व डायरिया रोको अभियान कार्यकम का शुभांरभ दिबियापुर चेयरमैन राघव मिश्रा ने सीएचसी अधीक्षक डा विजय आनंद सहित अन्य स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ के साथ फीता काटकर एवं बच्चो को दवा वितरित कर की । यह अभियान 31 जुलाई तक चलेगा।

यह भी देखें : औरैया ने गंगदासपुर को सात विकेट से हराया

सीएचसी अधीक्षक डा विजय आनंद ने संचारी रोगों डेंगू ,मलेरिया से बचाव, साफ सफ़ाई, दस्त रोको अभियान एवम बच्चो को 12 जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए नियमित टीकाकरण के बारे में जानकारी दी। उन्होंद बताया कि मच्छरों से होने वाली बीमारियों से बचाव हेतु संचारी अभियान की गतिविधियां बहुत आवश्यक हैं l

Exit mobile version