दिबियापुर। नगर में जलभराव हो या जल निकासी इसकी तह तक पड़ताल करते हुए, विभिन्न जल निकासी के रास्ते व अवरोधों को धरातल पर जाकर चेयरमैन राघव मिश्रा ने मंगलवार को ईओ डॉ विनय शुक्ला,सतीश एई सिंचाई विभाग,उमेश व बलराम जेई के साथ निरीक्षण किया और अधिकारियो को समाधान के निर्देश दिए।
यह भी देखें : स्टूडेंट पुलिस कैडेट एवं विशेष किशोर पुलिस इकाई की मासिक समन्वय / समीक्षा बैठक हुई आयोजित
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ लिपिक नरेंद्र राजावत,सफाई नायक शिशुपाल, पूर्व सभासद इकरार, महेश चंद्र जैनआदि लोग उपस्थिति रहें। चेयरमैन राघव मिश्रा ने बताया कि पुराने समय से समस्या को अनदेखा करने के कारण जो रुकावटें हैं उन सभी पर कार्य किया जाएगा व परिणाम भी शीघ्र आने वाले समय में दिखाई देंगे।