Tejas khabar

फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का चेयरमैन ने किया शुभारंभ

फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का चेयरमैन ने किया शुभारंभ

दिबियापुर। सीएचसी दिबियापुर में शनिवार को फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरमैन राघव मिश्रा ने सीएचसी अधीक्षक डा विजय आनंद की उपस्थिति में किया। कार्यक्रम में सीएचसी पर आए लोगों ने दवाइयां खाईं। एएनएम, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दवाइयां बांटी गईं। आशा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगों को अपने सामने दवाइयां खिलाएंगी। सीएचसी अधीक्षक डॉ. विजय आंनद ने बताया कि जनसमुदाय में फ़ाइलेरिया और अधिक न फैले इसके लिए एल्बेंडाज़ोल सहित दो दवाइयां आशा एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर घर जाकर प्रत्येक परिवार के सभी सदस्यों को अपने सामने दवाई खिलाएंगी। इसके तहत दवा खिलाकर बीमारी से बचाने का पूरा प्रयास किया जाता है।

यह भी देखें : बरेली में छह महिलाओं की हत्या करने वाला साइको किलर गिरफ्तार

यह दवाएं स्वास्थ्य विभाग द्वारा निशुल्क वितरित की जाएगी ।इसमें एक साल से कम उम्र के बच्चे तथा गर्भवती महिलाओं अति गंभीर रूप से मानसिक बीमार व्यक्तियों को यह दवा नहीं दी जाएगी। । फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम में एलबेल्डा जॉन दवा खिलाई जाती है जो बच्चों के पेट में होने वाले कार्मिक रोग को समाप्त करती है एवं शारीरिक बौद्धिक विकासमें सहायक है। सामान्यता लोगों को इस दवा के सेवन से किसी भी प्रकार का कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है। अगर कोई व्यक्ति इस दवा खाने के बाद उल्टी चक्कर खुजली ,जी मिचलने से लक्षण होते हैं तो इससे पता चलता है उसे व्यक्ति के शरीर में माइक्रोफाइलेरिया की कीड़े मौजूद हैं ।उन्होंने कहा सामान्य यह लक्षण खुद ही समाप्त हो जाते हैं परंतु ऐसी किसी भी परिस्थिति के लिए डाक्टर से सलाह ले।

Exit mobile version