Home » चेयरमैन ने पेयजल आपूर्ति के समय कटौती बंद करने की मांग

चेयरमैन ने पेयजल आपूर्ति के समय कटौती बंद करने की मांग

by
चेयरमैन ने पेयजल आपूर्ति के समय कटौती बंद करने की मांग

फफूंद । कस्बे में आकस्मिक विद्युत कटौती से लोगों को जल आपूर्ति में आ रही दिक्कत को लेकर चेयरमैन मो अनवर अधीक्षण अभियंता विद्युत औरैया से मिले और उन्हें एक पत्र सौंपकर पेयजल आपूर्ति के समय बिजली कटौती बंद करने की मांग की। शुक्रवार को फफूंद चैयरमैन मोहम्मद अनवर ने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता ब्रजमोहन से मुलाकात की और बिजली कटौती बंद करने की मांग करते हुए उन्हे पत्र सौंपते हुए बताया की मोहर्रम माह और अन्य पर्व का समय चल रहा है।

यह भी देखें : जिला चिकित्सालय में नगर पालिका अध्यक्ष ने जागरूकता हेतु सारथी वाहन को किया हरी झंडी दिखाकर रवाना

उमस भरी गर्मी में नगर वासियों को पेयजल की किल्लत न होने पाए इसके लिए नगर पंचायत दिन में तीन बार सुबह साढ़े पांच से साढ़े छह और दोपहर बारह बजे से एक बजे तक तथा शाम चार बजे से साढ़े पांच बजे तक पानी की आपूर्ति करती है।नगर पंचायत के सभी नलकूप बिजली पर आधारित है।बिजली कटौती होने से नलकूप नहीं चल पाने से टंकीया भर नहीं पाती हैं जिससे पेयजल की आपूर्ति बाधित हो जाती है और नगर वासियों को परेशानी उठानी पड़ती है।उन्होंने बताया की नगर के कई मोहल्ले ऊंचाई पर स्थित है जहां मोटर चलाने पर ही लोग पानी भर पाते हैं पेयजल आपूर्ति के समय बिजली कटने से मोटर नही चलने से लोग पानी भी नही भर पाते हैं। अधीक्षण अभियन्ता ने पानी सप्लाई के समय कटौती बंद करने का आश्वाशन दिया।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News